दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझोल गांव में अहले सुबह बोलेरो और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग (Horrific accident in Darbhanga, Bolero-auto collision, 2 people died, nine injured) जख्मी हैं।
स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को डीएमसीएच में भर्ती कराया है। मृतकों की पहचान दशरथ सहनी और विष्णु सहनी के रूप में हुई है। इधर, बहादुरपुर थाना की पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
घायलों में महेश सहनी, भुल्लु सहनी, अशोक दास,संतोष सहनी,अनिल सहनी,बैजू सहनी,राजीव सहनी,मुकेश सहनी, राकेश सहनी,राम बालक सहनी का नाम बताया जा रहा है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि बोलेरो चालक की गलती से गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर हुई। स्थानीय लोग कहते हैं कि समस्तीपुर से आ रही बोलेरो गाड़ी ने ऑटो में सीधी टक्कर मारी है।
थानाध्यक्ष मुकेश मंडल ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। और, दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दो लोगों की मौत हो चुकी है। और, सभी घायलों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।