डकैती की निशानी जहां, पांच अपराधियों ने जाले के लतारहा में घर में घुसकर आग्नेयास्त्र के बल पर गृहस्वामी को बंधक बनाकर की लूटपाट। लूट की घटना के बाद घर के बिखरे सामग्री को निहारते गृहस्वामी लालबाबू महतो।
जाले, देशज टाइम्स। नगर परिषद क्षेत्र के लतराहा के उत्तिम लाल महतो के पुत्र लाल बाबू महतो के घर चार पांच की संख्या में अपराधियों ने बीती देर रात आग्नेयास्त्र के बल पर गृह स्वामी को बंधक बनाते हुए अनुमानतः लाखों रुपए मूल्य के जेवरात की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही जाले थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच, इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी। वहीं, आगे की कार्रवाई में जुट गए।
सूचना मिलते ही डीएसपी अमित कुमार घटना स्थल पर पहुंच, घटना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी ली। वहीं कई निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार सभी अपराधी पांव पैदल आए। आम के पेड़ पर चढ़कर छत की सीढ़ी से लालबाबू के घर में घुसे व उन्हें व उनकी पत्नी चंद्रवती देवी को बंधक बनाते हुए उनके बेड रूम सहित इनके तीनों पुत्रों अजित महतो, सोनू महतो एवं मोनू महतो के बंद घरों में लगे ताला को तोड़ लूटपाट की।
सुबह चार बजे के करीब इनके दरवाजे पर खड़ी बाइक लेकर लतराहा से वसंत के बोरिंग के निकट पुलिया के पास बाइक को छोड़ भाग निकले। इस घटना के वक्त इनके तीनों पुत्र में दो पुत्र उतरांचल के हरिद्वार के पतंजलि में कार्यरत हैं, वह पत्नी व बच्चो के साथ वही रहते हैं।
वहीं, इनका एक पुत्र मोनू कुमार विदेश सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। इनकी बच्चे पत्नी नैहर में रहती है। इस संदर्भ में जाले थानाध्यक्ष यशोदानन्द पांडेय ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन नही मिला है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
घटना का उद्भेदन कर जल्द सभी अपराधियों को पकड़ा जाएगा।
--Advertisement--