

Darbhanga में बिजली बॉक्स बना मौत का जाल; अगर घोड़े की जगह बच्चा होता तो? मामला दरभंगा के जाले दोघरा बाजार का है जहां बुधवार को लगे हाई मास्क लाइट के खंभे से सटे बॉक्स में करंट दौड़ने से एक घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना जैसे ही सामने आई, स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और बाजार क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।
बॉक्स से टकराते ही घोड़े की मौत, करंट की चपेट में आया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घोड़ा हाई मास्क लाइट के खंभे से सटे बिजली बॉक्स से सटते ही तड़पने लगा और कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई। लोगों ने तत्काल बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) कुमार गौरव को सूचना दी। उन्होंने तुरंत बिजली की लाइन कटवा दी जिससे आगे की अनहोनी को टाला जा सका।
बारिश से बॉक्स में करंट आने की आशंका
घटना को लेकर जब JE कुमार गौरव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि,
“बॉक्स में कोई तार पहले से उसकी बॉडी से सटा हो सकता है। बारिश के कारण बॉक्स भीग गया होगा जिससे करंट प्रवाहित हो गया। स्थिति स्पष्ट करने के लिए मैकेनिक से बॉक्स खोलकर जांच कराई जा रही है।”
स्थानीय लोगों में नाराजगी, सुरक्षा इंतजाम की मांग
स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुरक्षा इंतजाम की मांग की है। उनका कहना है कि यदि यह हादसा किसी बच्चे या व्यक्ति के साथ होता तो बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता था।








