Darbhanga News|Kamtaul News| होटल-घर में आगजनी, जान से मारने की धमकी, बाइक लूट…| बड़ी वारदात कमतौल से है। यहां, बरियौल हरिजन टोला में आगजनी, जान से मारने की धमकी, गाली-गलौच, मारपीट के साथ बाइक और साइकिल लूटने की बड़ी वारदात सामने आई है। जहां, पूरे मामले की तहकीकात (Hotel-house set on fire in Darbhanga, bike looted) करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच का जिम्मा पुअनि मुकेश कुमार को सौंपा है।
Darbhanga News|Kamtaul News|होटल सह घर में आगजनी, बाइक और साइकिल लूटने, मारपीट
जानकारी के अनुसार,वारदात में जहां, होटल सह घर में आगजनी करने की बात सामने आ रही है। वहीं, पांच लाख की संपत्ति के जलने, बाइक और साइकिल लूटने, मारपीट में कई के जख्मी होने की सूचना है।
Darbhanga News|Kamtaul News| बरियौल हरिजन टोला निवासी निवासी सुरेंद्र सहनी ने
पुलिस को सौंपे आवेदन में बरियौल हरिजन टोला निवासी निवासी सुरेंद्र सहनी ने पुत्र की साइकिल और बाइक छीनने और उसके साथ मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें लालटुन सहनी, चिंटू सहनी और अन्य को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि सोमवार को एक पुत्र बाइक से दादी को लेकर जा रहा था। वहीं, दूसरा पुत्र साइकिल से आ रहा था। आरोपितों ने रास्ते में रोक कर गाली गलौज करते मारपीट की। और जाते जाते बाइक और साइकिल छीन कर चलते बने। वहीं, जाने के दौरान धमकी भी देते गए कि रविवार की घटना में तुमलोग बाल-बाल बच गए। अगली बार कोई बच नहीं पाएगा।
Darbhanga News| Kamtaul News| पांच लाख रुपए मूल्य का नुकसान,पुअनि मुकेश कुमार की तहकीकात, थानाध्यक्ष पंकज कुमार की सघन निगहबानी
प्राथमिकी में कहा गया है कि रविवार को दिन के ग्यारह बजे लालटुन सहनी पांच अन्य के साथ गाली गलौज एवं मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। उसी रात माधोपट्टी चौर स्थित आवास सह होटल में आग लगा दिया था। इसमें पांच लाख रुपए मूल्य का नुकसान हुआ था। मामले की तहकीकात पुअनि मुकेश कुमार कर रहे हैं। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पूरे मामले की सघन तहकीकात की जा रही है।