मई,21,2024
spot_img

Darbhanga News| Benipur News| आग से वेल्डिंग दुकान राख, दो जेनरेटर, लेथ मशीन खाक, टुनटुन के घर भी भारी तबाही

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| Benipur News| आग ने भारी तबाही मचाई है। मंगलार को आग से वेल्डिंग दुकान जलकर राख हो गया। इसमें दो जेनरेटर, लेथ मशीन खाक हो गए। वहीं, आग से टुनटुन के घर भी भारी तबाही मची है जहां बेनीपुर के बहेड़ा थाना क्षेत्र के अधलोआम पंचायत के वार्ड संख्या 13 में आग ने भारी नुकसान का तांडव मचाया। एक वेल्डिंग के दुकान में आग लगने से दो जनरेटर, लेथ मशीन सहित लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। वही शिवराम गांव में टुनटुन यादव का भूसा के घर में आग लगने से भूसा का घर जल गया।

Darbhanga News|Benipur News|दुखी महतो के अधलोआम में थी वेल्डिंग दुकान

जानकारी के अनुसार अधलोआम पंचायत के वार्ड संख्या 13 में दुखी महतो के वेल्डिंग दुकान में मजदूर द्वारा कार्य किया जा रहा था। इसी समय जनरेटर के चिंगारी से दुकान में आग लग गई जिससे दो जनरेटर, लेथ मशीन सहित लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।

Darbhanga News|Benipur News| शिवराम गांव में टुनटुन यादव के भूसा घर में आग

दूसरी ओर शिवराम गांव में टुनटुन यादव के भूसा घर में आग लगी लेकिन ग्रामीणों के तत्परता से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। ज्ञात हो कि इस वर्ष तेज धूप एवं प्रचंड पछुआ हवा की झोंके ने पिछले एक सप्ताह में दो दर्जन से अधिक घर जलने के साथ-साथ लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति और आधे दर्जन लोगों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ें:  KK Pathak News|Bihar Education Department|सरकारी स्कूलों में 'Mission Daksh Exam', केके का आदेश...कल से

Darbhanga News|Benipur News| 24 घंटे दहशत में जी रहे हैं लोग

इसमें नगर परिषद क्षेत्र के धरौरा वार्ड संख्या एक में 18, मकरमपुर में 3,नंदा पट्टी में तीन, पोहद्दी में दो एवं अंटौर में तीन घर जलने के साथ-साथ लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति एवं 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। और, वर्तमान समय में भी प्रचंड पछुआ थमने का नाम नहीं ले रही है, जिससे लोग 24 घंटा दहशत में जीने को विवश हैं।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें