
Darbhanga News| Benipur News| आग ने भारी तबाही मचाई है। मंगलार को आग से वेल्डिंग दुकान जलकर राख हो गया। इसमें दो जेनरेटर, लेथ मशीन खाक हो गए। वहीं, आग से टुनटुन के घर भी भारी तबाही मची है जहां बेनीपुर के बहेड़ा थाना क्षेत्र के अधलोआम पंचायत के वार्ड संख्या 13 में आग ने भारी नुकसान का तांडव मचाया। एक वेल्डिंग के दुकान में आग लगने से दो जनरेटर, लेथ मशीन सहित लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। वही शिवराम गांव में टुनटुन यादव का भूसा के घर में आग लगने से भूसा का घर जल गया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Darbhanga News|Benipur News|दुखी महतो के अधलोआम में थी वेल्डिंग दुकान
जानकारी के अनुसार अधलोआम पंचायत के वार्ड संख्या 13 में दुखी महतो के वेल्डिंग दुकान में मजदूर द्वारा कार्य किया जा रहा था। इसी समय जनरेटर के चिंगारी से दुकान में आग लग गई जिससे दो जनरेटर, लेथ मशीन सहित लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।
Darbhanga News|Benipur News| शिवराम गांव में टुनटुन यादव के भूसा घर में आग
दूसरी ओर शिवराम गांव में टुनटुन यादव के भूसा घर में आग लगी लेकिन ग्रामीणों के तत्परता से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। ज्ञात हो कि इस वर्ष तेज धूप एवं प्रचंड पछुआ हवा की झोंके ने पिछले एक सप्ताह में दो दर्जन से अधिक घर जलने के साथ-साथ लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति और आधे दर्जन लोगों की जान जा चुकी है।
Darbhanga News|Benipur News| 24 घंटे दहशत में जी रहे हैं लोग
इसमें नगर परिषद क्षेत्र के धरौरा वार्ड संख्या एक में 18, मकरमपुर में 3,नंदा पट्टी में तीन, पोहद्दी में दो एवं अंटौर में तीन घर जलने के साथ-साथ लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति एवं 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। और, वर्तमान समय में भी प्रचंड पछुआ थमने का नाम नहीं ले रही है, जिससे लोग 24 घंटा दहशत में जीने को विवश हैं।