Darbhanga News| Darbhanga Local | उत्कृष्ट कार्य, पुरस्कार…यही तो लक्ष्य है| जहां, उत्कृष्ट कार्य करने वाले आवास सहायकों को बीडीओ अनुपम कुमार ने सम्मानित किया है। जहां, मनीगाछी से बड़ी सम्मान वाली खबर है। बीडीओ अनुपम कुमार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले आवास सहायकों को प्रसस्ति पत्र (Housing assistant doing excellent work in Darbhanga rewarded) देकर बुधवार को सम्मानित किया।
Darbhanga News| Darbhanga Local| आवंटित प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य में से 99 फीसद
उन्होंने बताया कि प्रखंड को आवंटित प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य में से 99 प्रतिशत आवास को पूर्ण किया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री आवास योजना के 200 लक्ष्य में से 80 प्रतिशत आवास पूर्ण किया गया है।
Darbhanga News| Darbhanga Local| आवास सहायकों को सम्मानित किया गया है, इनमें
आवास सहायकों के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उन्हें प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। जिन आवास सहायकों को सम्मानित किया गया है। इनमें रविन्द्र कुमार, शिव चन्द्र मिश्र, अविनाश कुमार, प्रदीप कुमार झा, राज कुमार पासवान सहित अन्य आवास सहायक शामिल हैं।