back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 29, 2025

Darbhanga Lok Sabha Election LIVE 🔴| गौड़ाबौराम में घुमती घड़ी की सूई के साथ दिखा How Is The Josh

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

Darbhanga Lok Sabha Election LIVE 🔴| गौड़ाबौराम में घुमती घड़ी की सूई के साथ दिखा How Is The Josh जहां, दरभंगा लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत गौड़ाबौराम विधान सभा का चुनाव प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुई। यहां कुल 2 लाख 62 हजार 223 मतदाताओं ने साठ फीसद मतदान कर अपने मुकद्दर की तकदीर ईवीएम में कैद कर दी।

- Advertisement -

Darbhanga Lok Sabha Election LIVE🔴| सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होने से पूर्व ही मतदाताओं की लग गईं कतारें

जानकारी के अनुसार, मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होने से पूर्व ही मतदाताओं ने अपने अपने बूथ पर मतदान के लिए पहुंच गये थे, जहां महिला-पुरुष मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई थी। मतदान निर्धारित समय पर शुरू होते ही बारी-बारी से मतदाताओं ने अपने चहेते प्रत्याशी के पक्ष में मत डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

- Advertisement -

Darbhanga Lok Sabha Election LIVE🔴| महिला मतदाताओं में दिखा मतदान के प्रति काफी उत्साह

जानकारी के अनुसार, मतदान के दौरान पुरुष मतदाता से अधिक महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया। चिलचिलाती धूप में भी लंबी कतार में लग कर अपने मताधिकार की प्रयोग कर रही थी। वहीं, युवा मतदाताओ का उत्साह कोई कम नही था। युवा मतदाताओं ने लोक तंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जमकर युवा मतदाताओं ने अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में मताधिकार का प्रयोग किया। जो सिलसिला शाम 6 बजे तक चलता रहा।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  Benipur News: ठेकेदारों की मनमानी पर लगाम, अब विभागीय स्तर पर होंगे विकास कार्य, विकास की अधूरी इबारत लिखेगा नगर परिषद

Darbhanga Lok Sabha Election LIVE🔴| पहली बार वोट डालने की दिखी अलग ही खुशी

वहीं, पहली बार अपने मत का प्रयोग किये युवा, युवतियों खुशी से फुले नहीं समा रहे थे। पहली बार मत का प्रयोग किये जाने पर सभी सभी मतदाताओं के चेहरे खिलखिला रहा था। ईवीएम में बटन दबाकर बाहर निकले मतदाता ने अंगुली में लगी सियाही को एक दूसरे को दिखा थे। और मतदाताओ को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का प्रेरित कर रहे थे।

Darbhanga Lok Sabha Election LIVE🔴| धूप से बचने को शामियाना, पीने को पानी, निगहबानी सीसीटीवी से…ईवीएम में आठ प्रत्याशियों की किस्मत क्लोज

मतदाताओ को धूप से बचने के लिए अधिकांश बूथों पर प्रशासन की ओर से शामियाना लगाए गये थे। इसके अलावे पेयजल की व्यवस्था किया गया था। प्रशासन की ओर से निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराये जाने को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। इसके अलावे बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे। वही अपनी किस्तम का भाग्य आजमा रहे आठ प्रत्याशियों का किस्तम ईवीएम मशीन में बंद हो गया।

Darbhanga Lok Sabha Election LIVE🔴| डीसीएलआर यूनुस अंसारी 60 फीसदी मतदान होने की बात कही

इधर, निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर यूनुस अंसारी 60 फीसदी मतदान होने की बात कही। उन्होंने चुनाव शांतिपूर्ण सपंन्न होने पर लोगो का आभार प्रकट किया है। दरभंगा लोक सभा क्षेत्र अधीन गौड़ाबौराम विधान सभा में चुनाव के दौरान कई ईवीएम मशीन में तकनीकि गड़बड़ी आ जाने से मतदान कार्य बाधित हो गया गया। दूसरा ईवीएम मशीन लाये जाने पर मतदान कार्य शुरू की गयी।

Darbhanga Lok Sabha Election LIVE🔴| सुपौल पंचायत के राजस्व कर्मचारी बूथ संख्या 88…दिखी खराबी

इसमें बिरौल प्रखंड के सुपौल पंचायत के राजस्व कर्मचारी बूथ संख्या 88 पर जैसे ही 7 बजे मतदान कार्य शुरू किया गया कि ईवीएम कार्य ही नहीं कर रहा था। पीठासीन अधिकारी द्वारा इसकी शिकायत कंट्रोल में किये जाने के बाद दूसरा ईवीएम मशीन बूथ पर भेजा गया। इसके बाद मतदान कार्य शुरू हुई। वही सुपौल पंचायत में ही प्राथमिक विद्यालय कन्या उर्दू बूथ संख्या 84 पर दिन के लगभग 1 बजे अचानक ईवीएम मशीन में तकनीकी गड़बड़ी आ गयी। इस कारण लगभग पौने घंटा मतदान कार्य बाधित रहा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Road construction: जाले में विकास के नाम पर बिछाई नव-निर्मित सड़क में दरार, गुस्सा, गुणवत्ता और गहरे सवाल!

Darbhanga Lok Sabha Election LIVE🔴| तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही समस्या दूर, वोटिंग भरपूर

इस दौरान लंबी पंक्ति में खड़ी महिला मतदाताओं को चिलचिलाती धूप में परेशानियों का सामना करना पड़ा। पौने 2 बजे दूसरा ईवीएम मशीन लाये जाने के बाद मतदान कार्य शुरू हुई।इधर निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर यूनुस अंसारी ने बताया कि ईवीएम मशीन में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही समस्या दूर कर दी गयी।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

ओटीटी रिलीज: इन फिल्मों ने दिसंबर के आखिरी हफ्ते में मचाया धमाल, ‘थामा’ बनी नंबर वन!

OTT Release News: सिनेमा के शौकीनों के लिए हर हफ्ता नए उत्साह और नई...

Mahindra SUV 2025: महिंद्रा की नई एसयूवी धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार!

Mahindra SUV 2025 Mahindra SUV 2025: यदि आप एक दमदार और भविष्य की एसयूवी की...

भागलपुर के सन्हौला में शराब तस्करों पर गाज, 20 लीटर देसी, बाइक जब्त, तस्कर फरार

Liquor Seizure:सन्हौला, भागलपुर देशज टाइम्स।शराब तस्करों के मंसूबे एक बार फिर खाक हो...

Namo Bharat Security: देश की रफ्तार को मिलेगा सुरक्षा का अभेद्य कवच, UP SSF को CISF दे रहा खास ट्रेनिंग

Namo Bharat Security: तेज रफ्तार से दौड़ती तरक्की की पटरी पर सुरक्षा का कवच...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें