घनश्यामपुर, देशज टाइम्स। दुर्गा पूजा के मद्देनजर शांति समिति की एक बैठक शनिवार को थाना प्रांगण में थाना अध्यक्ष अजीत कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों को सरकारी दिशा निर्देश की जानकारी दी गई। थाना अध्यक्ष ने कहा कि बिना लाइसेंस दुर्गा पूजा आयोजित करने की सख्त मनाही है तथा डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
उन्होंने सभी दुर्गा पूजा समितियों से लाइसेंस के लिए आवेदन जमा करने को कहा। बैठक में दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने शराब तस्कर तथा शरारती तत्वों पर नजर रखने तथा सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने की प्रशासन से मांग की। बीडीओ रजनीश कुमार ने शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का आह्वान किया।
इस मौके पर आरओ नीलोफर मलिक, राजद नेता विनोद मिश्र, मुख्य पार्षद पति शहादत अली, मोहम्मद हसन जाहिद सिद्दीकी, राजद के प्रखंड अध्यक्ष राज नारायण यादव, संतोष झा, गोपाल मिश्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।