शंकर कुमार सहनी Darbhanga News| Biraul News| कोसी के पेट में 16 स्कूल, जलस्तर में उछाल, लक्ष्मिनियां घाट और यात्रियों से भरी नाव…कृपया चेत जाइए अभी से…| जहां, बिरौल में कोसी नदी की जलस्तर में वृद्धि हो रही है। इसके बावजूद जमालपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मिनियां घाट पर क्षमता से अधिक यात्रियों को नाव पर बैठाकर पार किया जा रहा है। इससे कभी भी बड़ा हादसा (Huge rise in Kosi water level in Darbhanga) घट सकता है।
Darbhanga News| Biraul News| सैकड़ों की संख्या में नाव पर लोग सवार होते हैं
जानकारी के अनुसार, हर रोज हजारों यात्री जान जोखिम में डालकर इस घाट पर नाव से पार होते हैं। जहां क्षमता से अधिक लोगों को बैठाकर परिचालन के दौरान कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है। सैकड़ों की संख्या में नाव पर लोग सवार होते हैं। इसके अलावा नाव पर बाइक और अन्य सामान भी लोड किया जाता है। जिसके कारण हादसा की आशंका बनी रहती है।
Darbhanga News| Biraul News| नदी के पेट में बसे गांव के लोग भी अपने दैनिक काम के लिए
जानकारी के अनुसार, कोसी नदी के पेट में 16 स्कूल स्थित है। जिसके कारण शिक्षकों भी जान जोखिम में डालकर समय पर स्कूल पहुंचने को बेबस। वहीं नदी के पेट में बसे गांव के लोग भी अपने दैनिक काम के लिए जाने को लेकर नाव पर जल्दी पार होने के लिए कोताहुल रहते हैं।
Darbhanga News| Biraul News| नाव पार कर रहे यात्री आशीष ने बताया
नाव पार कर रहे यात्री आशीष ने बताया कि जाने में बहुत डर लगता है। लेकिन साधन नहीं है। मजबूरी में हम लोगों को जाना पड़ता है । नाव पर 30 यात्री का क्षमता होती है लेकिन सैकड़ों यात्री को बैठाया जाता है। इसके अलावा सामान भी नाव पर लोड किया जाता है। प्रत्येक आदमी से 10 रुपए किराया वसूली जाती है।
Darbhanga News| Biraul News| सीओ आशुतोष सनी ने बताया
जबकि दो चक्का वाहन का 20 से 30 रुपए तक लिए जाते हैं। जबकि प्रतिदिन नाव संचालक हजारों सेउपर तक आमदनी करते है। उसके बावजूद भी नाव पर सुरक्षा दृष्टिकोण का ख्याल नहीं रखा जाता है। इस संबंध में सीओ आशुतोष सनी ने बताया कि नाविक को हिदायत किया जाएगा नहीं मानने पर कार्रवाई की जाएगी।