back to top
5 फ़रवरी, 2024
spot_img

बेनीपुर में मानव अधिकारों के जले कैंडल, शपथ यही, करेंगे रक्षा

spot_img
spot_img
spot_img

सतीश झा। बेनीपुर।अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं और कर्मियों ने कैंडल जलाकर मानव के अधिकारों की रक्षा करने की (Human rights candles lit in Benipur, Darbhanga) शपथ ली।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय ऋषि गुप्ता ने कहा कि मानव के अधिकारों की रक्षा सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। आम नागरिकों को भी अपने समाज और आसपास ऐसे व्यवहार करना चाहिए जिससे कि सभी मनुष्य मानव जाति के परिवार का समान हिस्सा बनें। एसीजेएम संगीता रानी ने कहा कि न्यायालय में आनेवाले पक्षकारों के साथ भी ऐसा बर्ताव करें जिससे कि उनके मानवाधिकारों का सम्मान हो।

वहीं दूसरी ओर उपकारा में बंदियों को संबोधित करते हुए एसडीजेएम अनुराग तिवारी ने कहा कि काराधीन बंदियों के भी मानवाधिकार को संरक्षित किया गया है। बंदियों के साथ कोई भी व्यक्ति रंग भेद, जाति, धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकता है। उन्हें उचित भोजन, आवासन, चिकित्सा, शिक्षा, निःशुल्क विधिक सेवा आदि दिया जाएगा।

सिविल जज जूनियर डिविजन रोहित कुमार गुप्ता ने कहा कि बंदी अपनी समस्या से जेल प्रशासन को अवगत करायें। सही निदान नहीं होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार या फिर संबंधित न्यायालय को लिखित में जानकारी दें।

कार्यक्रम में प्रो बोनो अधिवक्ता मो. हैदर अली ने बंदियों को उनके अधिकार के विषय में विस्तार से बताया। मौके पर जेलर रत्नेश कुमार राय, प्राधिकार सहायक कुमार गौरव, पीएलवी नितीश कुमार राम आदि मौजूद थे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें