दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। वीजा बनाने के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। इसमें दरभंगा पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है। वीजा की ठगी मामले में दरभंगा के इमामुल हक उर्फ इमाम को दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह रिपोर्ट…
दरभंगा के एक युवक सहित सात लोगों को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने वीजा के नाम पर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक इमामुल हक उर्फ इमाम दरभंगा जिला के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शिवधारा मुहल्ले का रहने वाला है।
इसे मास्टरमाइंड बताया गया है। दरभंगा से लेकर दिल्ली एनसीआर में हजारों लोगों से दुबई भेजने के नाम पर लाखों की ठगी की है। फर्जीवाड़ा का भी आरोप है, हालांकि इसकी जांच चल रही है। स्व. नन्हे के पुत्र इमामुल हक उर्फ इमाम दरभंगा जिला के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शिवधारा मुहल्ले का स्व नन्हे का पुत्र इमामुल हक शिवधारा सहित कई जगहों पर साइबर कैफे चलाता था।
जहां से हुआ भोले वाले लोगों को विदेश भेजने के नाम पर मोटी रकम ठगने का काम करता था। लोगों को जानकारी होते हीं अपना साइबर कैफे बंद कर फरार हो जाता था। हालांकि, शिवधारा में अभी भी उसका साइबर कैफे संचालित है।
अब तक की जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि इमामुल लोगों से वीजा के सुझाव लेने के लिए ही 59 हजार रुपये की ठगी करता था। सहमति मिलने के बाद वीजा के लिए अलग से रुपये लेता था।
अमीर लोगों के अनुसार इमामउल एक सप्ताह पहले तक दरभंगा में था। इस नेटवर्क के खुलासा होने से स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चा में हो रही है