
सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को कुल 207 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें पक्षकारों के बीच 87,46,839 रुपये का आपसी समझौता हुआ।
बेंचवार निष्पादन विवरण
बेंच संख्या 1:
न्यायिक सदस्य: जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय, ऋषि गुप्ता
अधिवक्ता सदस्य: नवाज अहमद
निष्पादित मामले: 24 आपराधिक वाद, 3 विद्युत मामले, 2 दूरसंचार विभाग के मामले
समझौता राशि: 14,500 रुपये
बेंच संख्या 2:
न्यायिक सदस्य: एसीजेएम संगीता रानी
अधिवक्ता सदस्य: शेषनाथ दास
निष्पादित मामले: 13 आपराधिक वाद, 6 विद्युत विभाग के वाद, 12 ग्राम कचहरी वाद, बैंक ऑफ इंडिया के 4 व सेंट्रल बैंक के 22 मामले
समझौता राशि: 12,47,693 रुपये
बेंच संख्या 3:
न्यायिक सदस्य: एसडीजेएम अनुराग तिवारी
अधिवक्ता सदस्य: नवीन कुमार ठाकुर
निष्पादित मामले: एसबीआई के 62, पंजाब नेशनल बैंक के 22 एवं ग्रामीण बैंक के 52 ऋण संबंधी मामले
समझौता राशि: 74,84,646 रुपये
सभी मामलों का निपटारा पक्षकारों के आपसी सुलह और समझौते के आधार पर किया गया।
एडीजे ऋषि गुप्ता ने कहा –
आज का दिन पक्षकारों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। आपसी मतभेद को भूलकर पक्षकार अपने मुकदमे का निपटारा कर समाज में भाईचारे का संदेश देते हैं।
एसीजेएम संगीता रानी ने कहा –
लोक अदालत की सफलता में अधिवक्तागण, अधिवक्ता लिपिक और न्यायिक कर्मियों का भरपूर सहयोग रहा।