

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस सांसद और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने सोमवार को कमतौल थाना क्षेत्र के कुम्हरौली गांव में आयोजित जनसभा में एनडीए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा — “अब बिहार-दिल्ली से नहीं, बिहार से ही चलेगा।”
एनडीए के झूठे वायदे से जनता तंग — इमरान प्रतापगढ़ी
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि एनडीए सरकार के झूठे वादों से अब पूरा बिहार परेशान हो चुका है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर हर घर को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री के हालिया दौरे पर तंज कसते हुए कहा —
“कल पटना में पीएम ने रोड शो किया, लेकिन सीएम नीतीश कुमार साथ नहीं थे। यह दूरी बहुत कुछ कहती है।”
नीतीश कुमार पर बड़ा हमला — ‘सबसे बड़ा दगाबाज नेता’ बताया
अपने भाषण के दौरान इमरान ने नीतीश कुमार पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि “नीतीश कुमार बिहार के सबसे बड़े दगाबाज नेता हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं और वोट चोरी की साजिश रच रहे हैं।
युवाओं से अपील — “नफरत नहीं, मोहब्बत की राजनीति करें”
इमरान प्रतापगढ़ी ने युवाओं से अपील की कि वे नफरत की राजनीति से दूर रहें और मोहब्बत की राजनीति को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल एक विधायक चुनने का नहीं, बल्कि बिहार की दिशा तय करने वाला चुनाव है।
बेरोजगारी, शिक्षा और कानून व्यवस्था बने मुद्दा
अपने संबोधन में इमरान ने बेरोजगारी, शिक्षा और कानून व्यवस्था जैसे प्रमुख मुद्दों पर फोकस किया।
उन्होंने कहा —
“जनता अब ठगने वालों को पहचान चुकी है, और 2025 का परिणाम इसका सबूत बनेगा।”
महागठबंधन को मजबूत करने की अपील
कांग्रेस नेता ने कहा कि महागठबंधन की सरकार को मजबूत करना ही बिहार के हित में है। उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता देगी और रोज़गार के नए अवसर खोलेगी।








