बेनीपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी ने बेनीपुर अनुमंडल के सभी न्यायमित्रों एवं ग्राम कचहरी सचिवों के साथ बैठक किया। उन्होंने कहा कि जो ग्राम कचहरी का उद्देश्य है वही लोक अदालत का भी है। दोनों हीं जगह विवादों को पक्षकारों की आपसी रजामंदी (In Benipur, Justice Vinod Kumar Tiwari said, the purpose of village court and Lok Adalat is one) से समाप्त किया जाता है।
यह और बात है कि लोक अदालत के फैसले की अपील नहीं होती है। ऐसे में पक्षकारों के बीच आपसी भाईचारा बना रहता है। उनके समय व धन की भी बचत होती है। जिला जज ने सचिवों को निर्देश दिया कि सुलह योग्य आपराधिक मामलों का निपटारा 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में कराना है।
कुछ पंचायतों की समस्याओं को जिला जज के समक्ष रखा गया जिसपर उन्होंने कहा कि सिमित संसाधनों में बेहतर परिणाम देना हीं कुशल प्रशासक की पहचान है। बैठक में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संगीता रानी, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, बीडीओ अलीनगर परमानंद प्रसाद, प्राधिकार सहायक कुमार गौरव सहित सभी ग्राम कचहरियों के न्यायमित्र व सचिव उपस्थित थे।