सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, देशज टाइम्स। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा की ओर से जागरूकता सह मानसिक चिकित्सा शिविर का आयोजन उपकारा बेनीपुर में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपकारा अधीक्षक धीरज कुमार ने कहा कि मानसिक रूप से स्वस्थ्य होना सभी के लिए जरूरी है। कोई कितना भी सुखी संपन्न क्यों न हो यदि वह मानसिक रूप से बीमार है तो सब बेकार है।
उन्होंने बंदियों से कहा कि आप सभी कैदी एक परिवार की तरह जेल में रहें और एक दूसरे को खुश रहने में मदद करें। उपकारा चिकित्सक डा. सलमान रजा ने बंदियों से कहा कि जब कभी बैचेनी हो, नींद की परेशानी हो तो अवश्य बतायें।
प्राधिकार सहायक कुमार गौरव ने कहा कि तनाव को दूर करने के लिए एक दूसरे से खुलकर बातें करें, योग और व्यायाम करें, ईश्वर की अराधना करें।
शिविर में अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डा. संजय संजू ने अस्वस्थ बंदियों के स्वास्थ्य की जांच कर उपचार व परामर्श दिया। जेल में 211 पुरुष बंदी और 13 महिला बंदी हैं। इस दौरान जेलर भजन दास, ड्रेसर सुधांशु कुमार, बंटी कुमार, गौरव चौहान, रौशन, पीएलवी नितीश कुमार राम सहित सभी बंदीगण उपस्थित थे।