प्रभाष रंजन, दरभंगा। अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल डीएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कौन है राहुल कुमार?
मृतक का नाम राहुल कुमार (25 वर्ष) है।
वह लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज दारू भट्टी निवासी बबलू साह का पुत्र था।
राहुल का सोना-चांदी का दुकान एपीएम थाना क्षेत्र के बरह्मेत्रा चौक पर है।
क्या है क्राइम का ‘Timeline’
दुकान बंद कर घर लौटने के दौरान अपराधियों ने उसे निशाना बनाया।
गोलीबारी की घटना एपीएम थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के पास हुई।
- मौके से पुलिस ने चार गोलियों के खोखे बरामद किए हैं
बहादुरपुर थानाध्यक्ष ने बताया —
घटना की पुष्टि करते हुए बहादुरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।