Prabhash Ranjan, दरभंगा। महिला थाना में मूक बधिर युवती की मां ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। मामले की गंभीरता को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सदर एसडीपीओ अमित कुमार सहित महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी युवती के घर जाकर जांच पड़ताल की।
युवती की मां ने आवेदन में बताया है कि उनके घर का ताला तोड़कर बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल गांव के रहने वाले शिव चंद्र झा के पुत्र रविंद्र झा ने उनके मूक बधिर पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है।
हालांकि मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी रविंद्र झा फरार हो गए हैं।
महिला थानाध्यक्ष ने बताया –
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई है लेकिन वह फरार हो गया है। युवती के घर में उसकी मां और मूक बधिर पुत्री रहती है।