
प्रभाष रंजन, दरभंगा। दरभंगा पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को बाइक के साथ हिरासत में लिया, जो अपने मामा का बाइक लेकर फरार था।
पुलिस की चेकिंग में खुला राज
लहेरियासराय थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक को बाइक के साथ रोका।
जब पुलिस ने बाइक का कागजात मांगा तो वह सही दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया।
गाड़ी नंबर से जांच करने पर पता चला कि बाइक मधुबनी जिला के रहने वाले व्यक्ति की है।
बाइक ऑनर ने खोला सच @Madhubani Connection
पुलिस ने बाइक ऑनर से संपर्क किया।
उन्होंने बताया कि उनका भगीना 2 दिन पहले बाइक लेकर फरार हो गया था।
इस संबंध में उन्होंने मधुबनी जिला में बाइक चोरी का मामला दर्ज भी करवा रखा है।
Darbhanga Police की कार्रवाई
युवक को बाइक के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने घटना पर आधिकारिक बयान देने से परहेज किया है।
अब देखना होगा कि…
यह घटना दर्शाती है कि दरभंगा पुलिस की चेकिंग अभियान से चोरी और फरारी जैसे मामलों पर प्रभावी रोकथाम संभव है। अब देखना होगा कि आगे इस मामले में कानूनी कार्रवाई किस दिशा में जाती है।