
Darbhanga News। पूर्व MLA Amarnath Gami के भतीजे, व्यवसायी Dinanath Gami से Pistol Point पर 8 लाख की बड़ी लूट हुई। पिस्टल की बल पर व्यवसायी से आठ लाख रुपए लूटकर अपराधी फरार हो गए। भाजपा के पूर्व विधायक के भतीजे से हुई इस लूट की वारदात से पूरा इलाका सन्न है जहां…
Darbhanga News। बालूघाट के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
दरभंगा में बीती रात बाजार समिति के व्यवसायी से हथियार के बल पर आठ लाख रुपये लूट लिया है।बताया जाता है कि पूर्व विधायक अमरनाथ गामी के भतीजे दीनानाथ गामी दुकान बंद करने के बाद वह अपने स्टाफ के हाथों रुपये लेकर घर जाने को कहा। इस दौरान विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के बालूघाट के पास बाइक सवार अपराधियों ने बाइक को रोककर पिस्टल के बल पर डिक्की में रखे रुपए लेकर फरार हो गए।
Darbhanga News। फौरन पहुंचे एसडीपीओ अमित कुमार
घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना सहित सदर डीएसपी अमित कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी है। बताया जाता है की जब पूर्व विधायक अमरनाथ गामी के भतीजे दिनांनाथ गामी के दूकान का स्टाफ बाजार समिति से नकद कलेक्शन कर घर लौट रहा था। तभी अपाची बाइक पर सवार दो अपराधी बालूघाट मुहल्ले में उनके स्टाफ के बाइक को पहले ओवरटेक किया और पिस्टल दिखा कर बाइक रुकवाई इसके बाद डिक्की में रखे तक़रीबन आठ लाख रुपये लेकर फरार हो गया|
Darbhanga News। फौरन पहुंचे एसडीपीओ अमित कुमार
अपराधी के फरार होने के बाद मोहल्ले में हो हल्ला मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी | मौके पर यूनिवर्सिटी थाने की पुलिस पहुंच जांच सुरु कर दी है एक तरफ जहा पुलिस इलाके के cctv को खंगाल रही है। वही, जिस स्टाफ से पैसे लुटे गए उससे भी पुलिस घटना की जानकारी लेकर छापेमारी में जुट गयी है| घटना की पुष्टि दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने फोन पर की। वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं।
Darbhanga News। पूर्व विधायक सह भाजपा नेता अमरनाथ गामी ने बताया
घटना के संबंध में पूर्व विधायक सह भाजपा नेता अमरनाथ गामी ने कहा कि बाजार समिति से लौट रहे उनके कर्मी से तकरीबन आठ लाख रुपये अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लूट लिए है। घटना तब घट जब उनका कर्मी अंशु कुमार व्यापारियो से रुपये कलेक्शन कर लौट रहा था ईस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक की डिक्की से रुपये लूटकर फरार हो गए है।
Darbhanga News। फुटेज से अपराधी तक पहुंचेगी पुलिस
इस मामले में सदर डीएसपी अमित कुमार ने कहा है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। आप पास लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है।