घनश्यामपुर, देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के पुनहद गांव में बच्चों के फूल तोड़ने के विवाद में अब हत्या का मामला जुड़ गया है। बच्चों के विवाद में महिलाएं आपस में कहासुनी और मारपीट की घटना को क्या अंजाम दिया गया, अब मामले में हत्या की बात सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, मारपीट में जख्मी पुनहद गांव निवासी बुजुर्ग सियाराम सिंह की मौत शनिवार को इलाज के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल में हो गई।
वह मारपीट में बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। सत्रह जून से वह इलाजरत थे। आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया। अब पुलिस नए सिरे से पूरे मामले की तहकीकात तेज करने जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मारपीट की घटना में गंभीर रूप से जख्मी सियाराम सिंह को 17 जून को घनश्यामपुर सीएचसी से बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया था।
परिजनों ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर में भर्ती करवाया था। बताया जाता है कि 17 जून को बच्चों के फूल तोड़ने के विवाद में महिलाएं आपस में कहासुनी करने लगी। महिलाओं के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई।
सिर पर गंभीर चोट के कारण बुजुर्ग सियाराम सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस मामले में जख्मी की पत्नी इंदू देवी के आवेदन पर घनश्यामपुर थाना में एफआइआर दर्ज कराई है।
दर्ज एफआईआर में गांव के ही नवीन कुमार सिंह, आमोद सिंह, मुकेश सिंह, राजा सिंह तथा अशोक सिंह को नामजद किया गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।