अर्थुआ गांव | सुबह 6:30 | ट्रक नंबर WB19 J 3422 | एक की मौत, दो घायल — ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर | अपाचे बाइक पर सवार थे तीन युवक – तेज रफ्तार ट्रक से हुई टक्कर | कुशेश्वरस्थान में ट्रक और बाइक की टक्कर – एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल।
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक दूर फेंके गए
कुशेश्वरस्थान पूर्वी (Kusheshwarsthan Road Accident News) – सोमवार की सुबह तिलकेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्थुआ गांव के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर में हुआ।
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक दूर फेंके गए
खगड़िया जिला अन्तर्गत अलौली थाना के फुलतोड़ा निवासी देव नारायण मुखिया के पुत्र राजा मुखिया (35 वर्ष) के रुप में किया गया है। घायल फुलतोड़ा निवासी बुच्चो मुखिया के पुत्र बलराम मुखिया एवं राम रतन मुखिया के पुत्र राजेन्द्र मुखिया को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच भेज दिया गया है, इधर तिलकेश्वर थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना पर सुरक्षित रखा है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक दूर फेंके गए
हादसा सुबह करीब 6:30 बजे हुआ जब तीन युवक एक अपाचे बाइक से तिलकेश्वर की ओर जा रहे थे। WB 19 J 3422 नंबर की ट्रक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही थी। अर्थुआ गांव के निकट ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हुई। टक्कर के बाद तीनों युवक दूर फेंके गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक की मौत, दो को डीएमसीएच रेफर
मृतक की पहचान राजा मुखिया (35 वर्ष), पिता: देव नारायण मुखिया, निवासी: फुलतोड़ा, थाना अलौली, जिला खगड़िया के रूप में हुई है। वहीं, घायल में बलराम मुखिया (पिता: बुच्चो मुखिया), राजेन्द्र मुखिया (पिता: राम रतन मुखिया) शामिल हैं। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच (DMCH, Darbhanga) रेफर किया गया।
पुलिस ने ट्रक जब्त किया, चालक फरार
तिलकेश्वर थाना अध्यक्ष अंकित कुमार चौधरी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना में सुरक्षित रखा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया।