back to top
18 अगस्त, 2024
spot_img

Darbhanga में जल से जीवन लेगा आकार, किसान कराएं खेतों में पोखरे का निर्माण, जिला प्रशासन करेगा मदद, सार्वजनिक कुंओं के बहुरेंगे दिन

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM

DDC Pratibha Rani ने सौंपा सभी सीओ को पंद्रह दिनों का टास्क

spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत 11 अवयवों में निर्धारित लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि जिले में जल स्रोत अतिक्रमण के नौ मामले शेष बचे हैं, जिन्हें अतिक्रमण मुक्त कराना है। सार्वजनिक कुआं का सत्यापन अंचल स्तर से कराने के निर्देश के अनुपालन में अभी भी शत-प्रतिशत कुओं का सत्यापन नहीं कराया गया है। सभी सीओ को पंद्रह दिनों में सत्यापन का कार्य पूरा करा लेने का निर्देश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग को अपने सार्वजनिक जल संरचनाओं का कराए गए जीर्णोद्धार का फोटो टैग करने का निर्देश दिया गया। लघु जल संसाधन विभाग को 05 एकड़ से कम वाले तालाब का जीर्णोद्धार कार्य कराने के लिए गहराई दर्शाते हुए तालाबों का सर्वे कराने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में "भागने के लिए डबरा में कूदा चोर, लेकिन...", CCTV, जनता और पुलिस की ' तिकड़ी ', पढ़िए पूरी रिपोर्ट

आहर जीर्णोद्धार की प्रगति अमूमन सभी अंचलों में धीमी पाई गई। इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए गए। पंचायती राज विभाग एवं पीएचइडी को 1642 सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार कराने के लिए लक्ष्य निर्धारित है।

उप विकास आयुक्त ने सभी पंचायतों में कम से कम दो-दो कुओं का जीर्णोद्धार कराने की जिम्मेवारी सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को दी, इस संबंध में कई अंचलाधिकारी ने सार्वजनिक कुआं निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नहीं मिलने की जानकारी दी।

बताया गया कि कुआं का लक्ष्य सेटेलाइट के माध्यम से किये गए सर्वे के अनुसार निर्धारित किया गया है। कुआं के किनारे सोख्ता निर्माण कार्य में बेनीपुर एवं अलीनगर की प्रगति नगण्य पाई गई।

सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को सोख्ता निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही चापाकल के किनारे तेजी से सोख्ता निर्माण करवाने का निर्देश प्रोग्राम पदाधिकारी को दिया गया।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur में दर्दनाक हादसा – खेलते-खेलते पानी के गड्ढे में डूबकर 5 बच्चों की मौत

पांच एकड़ से अधिक वाले तालाब के जीर्णोद्धार के संबंध में लघु सिंचाई प्रमंडल की ओर से बताया गया कि बड़े तालाब की 03 योजनाओं का चयन किया गया है, जो निविदा की प्रक्रिया में है। दो चेक डैम बनवाए जा चुके हैं।

खेत पोखर निर्माण के संबंध में बताया गया कि इच्छुक किसान यदि अपने खेत में 100 फिट x 100 फीट आकार का 10 फीट गहरा पोखर का निर्माण करवाना चाहते हैं, तो विभाग उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

उप विकास आयुक्त ने जिला उद्यान पदाधिकारी एवं कृषि पदाधिकारी को जीविका के सहयोग से हर पंचायत में ऐसे 05 किसानों की पहचान करने के निर्देश दिए।  ब्रेडा को सभी सरकारी भवन में सौर ऊर्जा संयंत्र संस्थापित करवाने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें:  खिरोई और बागमती लौट आओ फिर से धरा पर– 40 साल, पहली बार, ऐसी 'रुसवाई'- 'रुख' मोड़ लिया कैसा -किसानी छोड़ देंगे 'हम'

सहायक अभियंता ब्रेडा वर्तिका ने बताया कि 126 साइट पर सोलर प्लांट संस्थापित करने के आदेश प्राप्त हुआ है। साथ ही वर्तमान में 54 सरकारी भवन का सर्वे सोलर प्लांट के लिए किया जा रहा है। जिन विभागों की ओर से ब्रेडा को सोलर प्लांट संस्थापित करने के लिए अनुरोध किया जाएगा उनके भवन का सर्वे कराकर सोलर प्लांट संस्थापित किया जाएगा।

बैठक में पौधरोपण अभियान, लटपकन सिंचाई, जैविक खेती एवं  की भी समीक्षा की गई। जिला में जैविक खेती करने वाले किसानों की सूची बनाने के निर्देश कृषि विभाग को दिया गया।

बैठक में उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, प्रभारी पदाधिकारी डीआरडीए राहुल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, जिला मिशन प्रबंधक जल-जीवन-हरियाली ऋतुराज एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

मोदी-नीतीश-लालू पर Darbhanga में बरसे PK, बोले – अब बच्चों के चेहरे देखकर दीजिए वोट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी 'बिहार बदलाव...

Darbhanga @ अंगूरी की बेटी ‘गिरफ़्त’ में, कहां – कब – कैसे?

दरभंगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी...

Darbhanga में 18 से 20 अगस्त तक 1400 प्रतिभागी दिखाएंगे खेलों में दमखम, 18 प्रखंडों के खिलाड़ी बनाएंगे प्रतियोगिता को खास

दरभंगा | शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार सरकार एवं जिला...

मध्यरात्रि गूंजा – “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की”… Krishna Janmashtami पर भक्ति की बयार, आकर्षक पंडाल, रोशनी और सजावट ने खींचा Darbhanga...

मनोज कुमार झा, अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें