बकरीद पर भाई बना ‘कातिल’! मां को गाली देने से मना किया तो पेट में घोंप दी छुरी। दरभंगा में दिल दहला देने वाली वारदात। बड़े भाई ने गुस्से में ले ली छोटे की जान! छोटा आया था बकरीद पर घर। भाई बना ‘कातिल’! मां को गाली दी तो भाई ने कर दी हत्या!– बड़े भाई की हैवानियत से सन्न है दरभंगा@बिरौल-दरभंगा, देशज टाइम्स।
दरभंगा में छोटे भाई की पेट में चाकू घोंपकर हत्या, आरोपी बड़ा भाई गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, बागरासी, बड़गांव थाना क्षेत्र, दरभंगा में मो. जलीस (कोलकाता में फल व्यवसायी) की हत्या हो गई। हत्या का आरोप बड़ा भाई मो. रईस पर लगा है जो पेट में चाकू मार दी। इससे गंभीर रूप से घायल जलीस को पटना ले जाते वक्त मौत हो गई। बताया जाता है कि मां को गाली देने पर आपसी विवाद में बड़े ने छोटे भाई की हत्या कर दी।
बकरीद पर घर आए थे दोनों, मां को गाली देने से शुरू हुआ विवाद; रास्ते में तोड़ा दम
दरभंगा, देशज टाइम्स बिरौल से मिली जानकारी के अनुसार, बड़गांव थाना क्षेत्र के बागरासी गांव में रविवार दोपहर भाई-भाई के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां मो. रईस नामक युवक ने अपने छोटे भाई मो. जलीस के पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
मां को गाली देने पर हुआ झगड़ा, भाई ने मार डाला
जानकारी के अनुसार, दोनों भाई कोलकाता में फल व्यवसाय करते थे और बकरीद मनाने घर आए थे। रविवार दोपहर मो. रईस अपनी मां को गालियां दे रहा था, जिसका छोटे भाई जलीस ने विरोध किया। नोकझोंक और धक्का-मुक्की के बाद, मो. रईस ने चाकू उठाकर जलीस के पेट में घोंप दिया।
पटना रेफर के दौरान रास्ते में हुई मौत
गंभीर रूप से घायल जलीस को दरभंगा डीएमसीएच लाया गया, जहां से पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, बड़गांव थाना पुलिस ने आरोपी मो. रईस को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जांच जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह पारिवारिक विवाद का मामला है, जो हत्या में बदल गया।