दरभंगा/कुशेश्वरस्थान पूर्वी | सावन की अंतिम सोमवारी को कुशेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की संख्या ने पिछले वर्षों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। रात्रि 1 बजे से ही जलाभिषेक का शुभारंभ हो गया, जो देर शाम तक निरंतर जारी रहा।
श्रद्धालुओं की कतार इतनी लंबी थी कि पश्चिम दिशा में असमा तक और पूर्व दिशा में धवोलिया तक दो-दो किलोमीटर लंबी लाइनें देखी गईं। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सख्त व सुव्यवस्थित व्यवस्था की थी।
प्रशासन मुस्तैद, कोई अनहोनी नहीं
जिलाधिकारी कौशल कुमार और एसएसपी जगुनाथ जल्ला रेड्डी स्वयं पूरे समय उपस्थित रहे और भीड़ प्रबंधन की निगरानी करते रहे।
एसडीओ शशांक राज, सीओ गोपाल पासवान, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, बीडीओ अशोक जिज्ञासु समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी शिवभक्तों की सेवा में तैनात रहे।
मंदिर परिसर एवं गर्भगृह में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही। प्रशासन द्वारा 30 चिन्हित स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई थी, जहां दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात थे। CCTV कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही थी।
बारिश के बावजूद नहीं थमी आस्था
रात्रि से सुबह 10 बजे तक लगातार बारिश होती रही, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था डगमगाई नहीं। बारिश थमते ही भीड़ और अधिक बढ़ गई।
शिवगंगा स्नान के बाद श्रद्धालु मंदिर की ओर बढ़ते थे, जिससे कई बार अफरा-तफरी की स्थिति बनती, लेकिन प्रशासन की चुस्ती से सभी हालात नियंत्रित रहे।
स्वास्थ्य सेवाएं तत्पर
कई श्रद्धालु भीड़ और थकावट से चक्कर खाकर गिर पड़े, जिनका स्थानीय मेडिकल टीमों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।
कुछ महिला भक्तों को सीएचसी में रेफर कर बेहतर इलाज उपलब्ध कराया गया।
व्यापारियों और स्थानीय लोगों की सेवा भावना
भीड़ को देखकर स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर श्रद्धालुओं की सेवा में खुद को समर्पित कर दिया। यह श्रद्धा और सेवा भाव शिवनगरी की आत्मा को जीवंत करता रहा।
माननीय मंत्री संजय सरावगी ने की पूजा-अर्चना
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने भी बाबा कुशेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और जिलेवासियों की मंगलकामना की।
उन्होंने मंदिर परिसर की व्यवस्था को “प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय” बताया।
प्रशासन की तत्परता की सराहना
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा:
“श्रद्धालुओं की सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रशासन सजग है और हर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है।”
वहीं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा:
“श्रावणी मेला को शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्ण वातावरण में संपन्न कराना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।”
निगरानी कर रहे प्रमुख पदाधिकारी:
डीएम कौशल कुमार
एसएसपी जगुनाथ जल्ला रेड्डी
ग्रामीण एसपी आलोक
एसडीओ शशांक राज
बीडीओ अशोक जिज्ञासु
सीओ गोपाल पासवान
एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी
अन्य वरीय पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी
You must be logged in to post a comment.