

जाले, दरभंगा। कछुआ पंचायत के मलिकपुर गांव में बीते 13 अक्टूबर को दबंगों ने घर में घुसकर तीन महिलाओं और एक वृद्ध पर लाठी-डंडा व हंसुआ से हमला कर दिया। इस हमले में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीन महिलाओं और एक वृद्ध की हालत गंभीर
घायलों को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उन्हें डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पीड़िता ने दी शिकायत, चार पर मारपीट और लूट का आरोप
घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता किरण देवी (पत्नी: भूलन राउत) ने थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने बताया कि विनोद सहनी और उसके पुत्र राजेश सहनी समेत चार दबंगों ने उनके घर पर हमला किया।
हमले में उनके ससुर महावीर राउत और देयादिन पूजा देवी को बुरी तरह घायल कर दिया गया।
गले से मंगलसूत्र और दुकान से 10 हजार रुपये की लूट
पीड़िता ने बताया कि जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने गले से एक भर सोना का मंगलसूत्र छीन लिया और दरवाजे पर स्थित सौंदर्य प्रसाधन दुकान के दराज से करीब 10 हजार रुपये लूट लिए।
पीड़िता ने लगाई सुरक्षा की गुहार
किरण देवी ने अपने आवेदन में कहा कि सभी हमलावर दबंग प्रवृत्ति के हैं और उन्हें जानमाल का खतरा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से तुरंत कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है।








