Darbhanga News|Satyam Multi Specialty Hospital News| सैदनगर में आधुनिक सुविधाओं से लैस सत्यम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुक्रवार को श्रीगणेश हो गया। Director Dr. Ravi Kumar ने कहा, हर खासियत से लैस हमारा यह हॉस्पिल कई मायनों में विशेष है। जहां, हर सप्ताह मुफ्त ओपीडी सेवा के साथ हर सुविधा 24 घंटे यहां मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगा।
Darbhanga News| Satyam Multi Specialty Hospital News| सैदनगर में सत्यम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन
दरभंगा के सैदनगर में सत्यम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री हरि सहनी, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी के साथ अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. रवि कुमार ने फीता काटकर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे अतिथि एवं अस्पताल के स्टाफ ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
Darbhanga News| Satyam Multi Specialty Hospital News| मंत्री हरि सहनी ने कहा
मौके पर मंत्री हरि सहनी ने कहा पब्लिक की सुविधा के लिए किए गए हर एक काम अच्छा होता है. मरीजो के सेवा के लिए बनाए गए आधुनिक अस्पताल को देखकर हमें काफी प्रसन्नता हुई है. और हम इस नए अस्पताल के लिए अस्पताल के प्रबंधक सहित सभी कर्मियों को दिल से धन्यवाद देता हूं।
Darbhanga News| Satyam Multi Specialty Hospital News| पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने कहा
वहीं, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने कहा, हमें काफी प्रसन्नता हो रही है। इस अस्पताल के उद्घाटन करते हुए। क्योंकि इस अस्पताल में सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। इससे आम मरीजों को इलाज में काफी सुविधा होगी।
Darbhanga News| Satyam Multi Specialty Hospital News| अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. रवि कुमार ने कहा
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. रवि कुमार ने कहा कि हमारे हॉस्पिटल में सभी आधुनिक सुविधाओं को मद्दे नजर रखते हुए सभी तरह के मरीजों के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है। हमारे अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा के साथ सभी तरह की एक्स-रे अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी जांच की पूर्ण व्यवस्था की गई है।
Darbhanga News| Satyam Multi Specialty Hospital News| इमरजेंसी मरीज के लिए एंबुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध
वही, इमरजेंसी मरीज के लिए एंबुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध है। हमारे यहां हर रविवार को मुफ्त में ओपीडी सेवा भी दी जाएगी। आधुनिक सुविधाएं एवं पूर्ण प्रशिक्षित चिकित्सक से सुसज्जित इस अस्पताल में 10 तरह की ओपीडी एवं आईपीडी की व्यवस्था की गई है। वहीं, दस डॉक्टर के साथ 24 घंटे रेजिडेंस डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।
Darbhanga News| Satyam Multi Specialty Hospital News| आईसीयू, एनआईसीयू, सीसीयू, सहित लेबर रूम में सभी आधुनिक मशीनों की सुविधा
आईसीयू, एनआईसीयू, सीसीयू, सहित लेबर रूम में सभी आधुनिक मशीनों की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. रामजी ठाकुर, डॉ. गीतांशु कुमार, डॉ. भारती कुमारी, डॉ. रेहाना, डॉ. गोपी शंकर झा, डॉ. सरोज कुमार, डॉ. भोला प्रियदर्शी, राहुल कुमार पासवान, संजीव गुप्ता, राजेश रंजन, संजय राय, राम लखन यादव, अनिल सिंह, सहित शहर के कई गन्यमान व्यक्ति मौजूद थे।