Darbhanga News| दरभंगा में निगरानी….रडार पर अलीनगर पंचायत के पूर्व मुखिया@कई ठिकानों पर बड़ी रेड। जहां बड़ी खबर यह है कि दरभंगा में निगरानी ने बड़ी कार्रवाई की है। अलीनगर पंचायत के पूर्व मुखिया रजी आलम के जिले समेत कई ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह से निगरानी विभाग की टीम ने छापामारी की है।
Darbhanga News| आय से अधिक मामले में निगरानी विभाग की 11 सदस्यीय टीम
जानकारी के अनुसार, आय से अधिक मामले में निगरानी विभाग की 11 सदस्यीय टीम ने सुबह से हीं जांच कर रही है। बताया जाता है की मुखिया पद पर रहते हुए उन्होंने दो से तीन करोड रुपए की घोटाला किया था। जिसको लेकर ग्रामीणों ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज करवाया था।
Darbhanga News| निगरानी विभाग के डीएसपी कन्हैया प्रसाद ने बताया
निगरानी विभाग के डीएसपी कन्हैया प्रसाद ने बताया कि अलीनगर एवं सदर प्रखंड के सारा मोहनपुर स्थित तत्कालीन मुखिया के दो ठिकानों पर छापामारी की गई लेकिन टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा। उन्होंने कहा कि शिकायत मिली थी कि मुखिया पद पर रहते हुए 3 करोड रुपए की राशिका घोटाला किया था। इसकी शिकायत को लेकर निगरानी थाना में मामला दर्ज किया गया है।
Darbhanga News| सारा मोहनपुर के अलावे दिल्ली में भी प्रॉपर्टी, मिले कागजात, बड़ी तहकीकात
इसको लेकर निगरानी विभाग के टीम की ओर से अनुसंधान चल रहा है। डीएसपी ने कहा कि सारा मोहनपुर के अलावे दिल्ली में भी प्रॉपर्टी खरीद रखा है जो कागजात मिले हैं। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी के अलावा एक मोटरसाइकिल एजेंसी भी उनके नाम से चल रहे हैं। जिसकी कुल लागत एक करोड़ रुपए से अधिक की बताई जाती है।
Darbhanga News| रजी आलम अब तक इनकम टैक्स ही नहीं भरे हैं
डीएसपी ने कहा कि जब राजी आलम मुखिया बने थे उस वक्त उनकी हैसियत कुछ नहीं थी। बताया जाता है कि मुखिया रजी आलम अब तक इनकम टैक्स ही नहीं भरे हैं। निगरानी विभाग की टीम मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है। फिलहाल हमने जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं।