संजय कुमार राय, दरभंगा देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। बेता स्थित कई चिकित्सकों के रवैया से मरीज और उसके परिजन परेशान रहते हैं। इस कारण अक्सर मारपीट की घटना सुर्खियों में आती रहती है। आज एक ऐसा ही मामला फिर प्रकाश में आया है।
बेता चौक स्थित चिकित्सक आर के झा के यहां कुछ ऐसी ही घटना घटी है। बताया जा रहा है कि एक मरीज के परिजन के साथ कंपाउंडर ने जमकर मारपीट की। इस कारण मरीज के परिजन बुरी तरह जख्मी हो गये।
मजेदार बात यह है कि जख्मी परिजन को फिर डॉ. आरके झा के क्लीनिक में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर इस बात की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। पुलिस प्रयास कर रही है कि कंपाउंडर और मरीज के बीच समझौता कराने का प्रयास कर रही है।