Darbhanga News| Ghanshyampur News| थानेदार साहेब, मेरा बेटा शराबी है, पकड़ लीजिए…। आखिर भारी मन से एक पिता ने अपने शराबी बेटे को पुलिस को सुपुर्द करने का फैसला कर ही लिया। पिता अपने शराबी बेटे की करतूत से इतना तंग हो गया आखिरकार पिता ने कड़ा कदम उठाते हुए बेटे पर एफआईआर दर्ज कराई। उसे पुलिस को सौंप दिया।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
Darbhanga News| Ghanshyampur News| पिता से रहा ना गया, दिल पर पत्थर रखकर उठाया बड़ा फैसला
जानकारी के अनुसार, घनश्यामपुर के शिवनगरघाट निवासी देवचंद्र झा ने अपने पुत्र गोपाल कुमार झा को आखिरकार पुलिस हिरासत में भेजवाने पर मजबूर हो ही गए। वजह बनी शराब। शराब पीने की लत और गोपाल का बार-बार शराब पीकर हंगामा खड़ा करना आखिरकार उसे महंगा पड़ गया। पिता देवचंद्र झा ने पीने और हल्ला करने से तंग आकर स्थानीय थाना में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने देशज टाइम्स को बताया
जानकारी के अनुसार, पिता देवचंद्र झा के आवेदन पर पुलिस ने शराबी गोपाल कुमार झा को अपने गांव से गिरफ्तार कर लिया। न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने देशज टाइम्स को बताया, शराबी गोपाल कुमार झा पर पिता ने ही एफआईआर दर्ज कराई है। उसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। तत्काल उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।