दरभंगा में दरिंदगी की यह इंत्तेहा है। पति का एक ऐसा खौफनाक चेहरा सामने आया है जहां पति पहले पत्नी की गला दबाकर मर्डर करता है, फिर इससे भी जी ना भरा तो उसके भाई को फोन कर कहता है, तेरी बहन का मैंने कत्ल कर दिया।
भाई के होश पाख्ता हो जाते हैं। पहले तो वह इसे हंसी में उड़ाता है। इसे मजाक समझता है लेकिन जब हकीकत सामने आती है, दिल भर उठता है। पुलिस पहुंचती है, आगे की तहकीकात शुरू होती है। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह रिपोर्ट…
वारदात, बहादुरपुर थाना के पतोर ओपी के किदिलपुर बांध टोला का है। यहां पति पतोर ओपी क्षेत्र किदिलपुर निवासी कर्पूरी दास ने अपनी पत्नी तीस साल की लीला देवी की गला दबाकर हत्या कर दी है।
फिर, हत्यारे पति ने खुद लीला के भाई को फ़ोन करके कहता है, तुम्हारी बहन का हमने गला दबाकर हत्या कर दी है। मेरे घर शव पड़ा हुआ है, ले जाओ अपनी बहन की लाश को। घटना के बाद मृतिका के चारों बच्चे शव के पास चीत्कार मारकर रो रहे थे। पड़ोसी बच्चों को ढ़ांढ़स बंधाने की कोशिश कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, पतोर ओपी क्षेत्र किदिलपुर निवासी कर्पूरी दास ने अपनी पत्नी लीला देवी 30 वर्ष की गला दबाकर घर मे ही हत्या कर दी है। इसकी सूचना जब वह अपने साले को फ़ोन करके दी तो उन्हें लगा कि कोई उनसे मजाक कर रहा है।
जब थोड़ी देर बाद अन्य दूसरे लोगो ने भी हत्या की जानकारी फी तो वे दौड़े है अपनी बहन के घर पंहुचे जहाँ उनकी बहन का शव घर मे पड़ा हुआ था। घटना की सूचना पर पहुंची
पतोर ओपी की पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। लेकिन, इस बीच पुलिस के पहुंचने से पहले हत्यारा पति कर्पूरी दास फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका के चार बच्चे हैं। घटना के समय भी बच्चे स्कूल गए हुए थे। बच्चों ने बताया कि वे जब स्कूल से आये तो देखा कि उनकी मां घर में बेहोश पड़ी है। काफी कोशिश के बाद भी नहीं कुछ बोल पाई। इसके बाद सभी बहन चिल्लाने लगे। इस बीच किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ उसके बाद हत्यारे पति ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
इस संबंध में पतोर ओपी प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि घटना स्थल से शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। हालांकि महिला का हत्यारा पति फरार हो गया है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।