जाले में महर्षि गौतम प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यार्थियों का सम्मानब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत के कालिका स्थान परिसर में 7 नवंबर की संध्या को महर्षि गौतम प्रतिभा सम्मान समारोह का (In Darbhanga, the talent of the web dedicated to Maharishi Gautam was honored) आयोजन हुआ। इस अवसर पर विभिन्न वर्गों के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के छात्र हुए सम्मानित
कक्षा 8 के नौ छात्र-छात्राओं, जिन्होंने राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण की, उन्हें समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, दशम वार्षिक बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संतोष ठाकुर की पुत्री सौम्या कुमारी और संतोष साह के पुत्र राहुल कुमार को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बीपीएससी से चयनित शिक्षकों का सम्मान
इस मौके पर बीपीएससी की ओर से चयनित नवम-दशम् के शिक्षक पद के लिए चंदन कुमार की पत्नी प्रियंका पांडेय, प्लस टू शिक्षक पद के लिए चयनित विजय कुमार राकेश के पुत्र ब्रजेश कुमार, और रामविराजी ठाकुर के पुत्र आशुतोष कुमार को भी सम्मानित किया गया।
साथ ही, प्रधान शिक्षक पद के लिए चयनित तीन शिक्षक, शत्रुघ्न ठाकुर के पुत्र मिंटू कुमार, सुरेश प्रसाद ठाकुर के पुत्र गौरव कुमार, और राम भरोस ठाकुर के पुत्र राहुल भारद्वाज को भी प्रशंसा के पात्र बने।
उच्च शिक्षा और वैज्ञानिक पदों पर चयनित प्रतिभाओं का अभिनंदन
समारोह में उच्च शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वालों को भी सम्मानित किया गया। बीएचयू में कंप्यूटर साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित स्वेच्छा शालिनी, जो मनोज कुमार चौधरी की पुत्री हैं, और न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में वैज्ञानिक अधिकारी के रूप में चयनित शिवमोहन प्रसाद के पुत्र केशव कुमार गौरव को भी सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि
समारोह की अध्यक्षता एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. विजय भारद्वाज ने की, जबकि मंच संचालन अधिवक्ता विजय कुमार राकेश उर्फ बमबम द्वारा किया गया।