बेनीपुर । क्षेत्र के नवादा उच्च विद्यालय में बुधवार को वर्ग संचालन के दौरान शिक्षक के पिटाई से एक छात्र घायल हो गया।जिसे परिजनों ने ईलाज के लिए बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दसवीं वर्ग में समाजिक विज्ञान विषय का वर्ग संचालन शिक्षक राज नारायण यादव कर रहे थे।
इसी दौरान एक बैंच पर बैठे कुछ छात्र आपस में बात करने लगा जिससे वर्ग संचालन में कठिनाई होने लगा । शिक्षक के समझाने के बाद भी छात्र अपने हड़कत से बाज नही आते इसी बात पर शिक्षक ने छात्र बलहा गांव के समर झा को छड़ी से पिटाई कर दिया।
जिससे छात्र बेहोश हो गये । उक्त घटना कि सूचना मिलते ही प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सहित अन्य शिक्षक बच्चे को देख भाल करने लगे इसी दौरान शिक्षक डॉ शिव शंकर सिंह ने बच्चे को मुंह पर पानी का छींटा दिया।
जिसके बाद छात्र होश में आये। उसके बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक ने उक्त छात्र के अभिभावक को सूचना दिया। अभिभावक सूचना मिलते ही विद्यालय पहुंचे और अपने बच्चे को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया।
जहां सूचना मिलते ही विधायक प्रो विनय कुमार चौधरी भी पहुंचे और छात्र का हाल चाल जाना और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को बुलाकर मामले को अविलंब देखने कि बात कही।
प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने कहा –
प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने पूछने पर घटना कि पुष्टि करते हुए कहा कि शाम में छात्र के घर पर जाकर मिले हैं । छात्र ठिक है । अपने स्तर से मामले का तहकीकात कर रहा हूं।