बुजुर्ग महिला से सरेआम लाखों की ठगी! गले से सोने की चेन निकाल ले गए उचक्के। दरभंगा में नया ठगी का तरीका! नकली कागज़ देकर असली सोने की चेन ले उड़े बदमाश। 75 साल की महिला से डेढ़ लाख की चेन गायब! सब्जी से लौटते समय हुई ठगी।’पर्स में रख लीजिए चेकिंग चल रहा है’ कहकर उचक्कों ने उड़ाए जेवरात!@प्रभास रंजन, दरभंगा,देशज टाइम्स।
– पूरा गिरोह निकला प्रोफेशनल। महिला को दिया नकली चेन, असली लेकर फरार
CCTV खंगाल रही पुलिस। बेलवागंज में ठगों ने खेला बड़ा खेल! ‘मैं भी निकाल रही हूं चेन’ कहकर महिला ने बुजुर्ग को फंसाया – पूरा गिरोह निकला प्रोफेशनल। महिला को दिया नकली चेन, असली लेकर फरार पढ़िए दरभंगा में नई ठगी का ट्रेंड@प्रभास रंजन, दरभंगा,देशज टाइम्स।
एक नजर में जानिए आखिर क्या हुआ सावित्री देवी के साथ (Quick Facts)
लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज में सुबह 8:25 बजे पीड़िता सावित्री देवी (75 वर्ष) के साथ बड़ी वारदात हो गई। इनके पास से सोने की चेन (₹1.75 लाख), अंगूठी (₹25-30 हजार) की बड़ी ठगी हो गई। ठगी का तरीका यूं अपराधियों ने निकाला कि नकली कागज पर चेन बदलकर फरार हो गए। अब जांच का आधार CCTV फुटेज और आवेदन पर आगे की तहकीकात जारी है।@देशज टाइम्स, दरभंगा।
दरभंगा में वृद्धा से पौने दो लाख की चेन और करीब तीस हजार की अंगूठी की ठगी, उचक्कों ने चेकिंग का हवाला देकर दिया झांसा
लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज में चेन और अंगूठी बदलकर ठग फरार, CCTV खंगाल रही पुलिस
दरभंगा, देशज टाइम्स। शहर के लहेरियासराय थाना क्षेत्र स्थित बेलवागंज मोहल्ले में बुधवार की सुबह एक वृद्ध महिला से चेकिंग के नाम पर सोने की चेन और अंगूठी बदलकर ठगी कर ली गई। ठगी की यह घटना सुबह करीब 8:25 बजे उस समय हुई जब महिला सब्जी लेकर घर लौट रही थी।
“चेकिंग चल रही है” कहकर किया विश्वास, फिर असली जेवर लेकर फरार
75 वर्षीय सावित्री देवी, जो कि स्व. रामचंद्र साहा की पत्नी हैं, मुख्य सड़क से होकर सब्जी लेकर अपने घर लौट रही थीं। रास्ते में एक निजी अस्पताल के पास की गली में कुछ अज्ञात युवक-युवतियों ने उन्हें रोका और कहा –
“जल्दी गहने उतारिए और इस कागज पर रखिए, चेकिंग चल रही है।”
एक कागज में महिला ने अपनी सोने की चेन (कीमत: लगभग ₹1.75 लाख) और अंगूठी (कीमत: ₹25-30 हजार) उतारकर रख दी। इसी दौरान दूसरे हाथ से ठगों ने नकली चेन वाला कागज उन्हें पकड़ाया और असली जेवरात लेकर फरार हो गए।
गैंग में महिला भी शामिल, बना रही थी विश्वास का माहौल
सावित्री देवी ने बताया कि ठगों के साथ एक महिला भी थी, जो खुद के गले से जेवर निकालने का नाटक कर रही थी। यह देखकर पीड़िता को झांसे में आने में देर नहीं लगी।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, FIR के लिए आवेदन
सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के CCTV फुटेज खंगालने लगी है।पीड़िता ने मामले को लेकर थाने में लिखित आवेदन दे दिया है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है।