

तेज़ रफ्तार ऑडी ने मचाया कहर! दो बहनों को कुचलते हुए बिजली पोल से टकराई कार।कमतौल में मौत बनकर दौड़ी ऑडी! दुकान के बाहर बैठी दो युवतियों को रौंदा।नशे में धुत ऑडी सवारों ने मचाया उत्पात? कार से मिली शराब की बोतलें, दो फरार। बड़ी टक्कर, बड़ा चमत्कार! जान-माल का बड़ा नुकसान टला, गांव में अफरा-तफरी।@आंचल कुमारी, कमतौल,दरभंगा, देशज टाइम्स |
घटनास्थल की स्थिति
कटघरा टूटा हुआ। ईंट का ढेर बिखरा हुआ। बिजली का पोल टूटकर लटका हुआ। दीवार धंसी हुई। कार क्षतिग्रस्त, नंबर प्लेट से पहचान।
कमतौल में तेज रफ्तार ऑडी ने मचाई तबाही, दुकान पर बैठी दो बहनों को रौंदा, बिजली पोल और दीवार क्षतिग्रस्त
कमतौल,दरभंगा देशज टाइम्स | अहल्यास्थान-कुम्हरौली पथ पर महावीर मंदिर के समीप शनिवार को एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने भयावह हादसे को अंजाम दिया। कार ने पहले कटघरा तोड़ा, फिर दुकान पर बैठी दो युवतियों को टक्कर मारी, और उसके बाद ईंट के ढेर व बिजली पोल से टकरा गई। हादसे में दो बहनों को गंभीर चोटें आई हैं।
तेज रफ्तार ऑडी ने रौंदी दुकान पर बैठी दो बहनें
खुशी कुमारी (22) और तृषा कुमारी (18) — दोनों शंभू मंडल की बेटियां — अपनी दुकान पर बैठी थीं, जब यह हादसा हुआ। अनियंत्रित ऑडी कार ने सीधे दोनों को ठोकर मार दी और फिर लालधारी दास के घर के पास बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे उनका पक्का दीवार अंदर धंस गया। बिजली आपूर्ति चालू थी, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका थी, लेकिन ईश्वर की कृपा से जान-माल का भारी नुकसान टल गया।
कार में सवार चार में से दो फरार, दो ग्रामीणों के हत्थे चढ़े
कार में चार युवक सवार थे, जिनमें से दो मौके से फरार हो गए, लेकिन चालक समेत दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पकड़े गए युवकों को पूर्व मुखिया सूर्य नारायण शर्मा के घर में बंद कर दिया और पब्लिक के हवाले करने की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद दोनों को हिरासत में लिया।
पहले भी कर चुका था हादसा, फिर भागते हुए पहुंचा अहल्यास्थान
ग्रामीणों ने बताया कि कार इससे पहले चहुटा रेलवे गुमती के पास एक बाइक सवार को ठोकर मारकर भाग रही थी। बाइक सवार के लोग कार का पीछा करते हुए अहल्यास्थान तक पहुंचे और फिर हादसा हुआ।
बोतलें मिलीं, शराब की आशंका, मालिक की तलाश जारी
कार से शराब की बोतलें बरामद होने की सूचना है, जिसे देखकर नशे में गाड़ी चलाने का अंदेशा जताया गया। कार का रजिस्ट्रेशन चनुआ टोल निवासी सीताराम शर्मा के पुत्र के नाम पर है। पुलिस मालिक और फरार युवकों की तलाश में जुटी है।
मां गई थीं मद्रास, पिता भी बाहर, बेटियां हादसे की शिकार
जख्मी दोनों बहनों के पिता मद्रास में रहते हैं और शुक्रवार को ही मां भी ट्रेन से उनके पास गई थीं। हादसे की खबर सुनकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।








