Darbhanga के कमतौल, टेकटार, पिंडारुच, गोपालपुर, माधोपट्टी में अधवारा की धौंस दिखा रहीं पूरी धौंस
- Advertisement -
कमतौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना क्षेत्र के कमतौल, टेकटार, पिंडारुच, गोपालपुर, माधोपट्टी से गुजरने वाली अधवारा समूह की धौंस बागमती नदी के जल स्तर में वृद्धि जारी है। इससे लोगों का आना-जाना ठप है। कई किमी की दूरी घूमकर तय करनी पड़ रही है। व्यवसाय चौपट हो गया है।
हालांकि, पिछले दो दिनों की अपेक्षा नदी के जलस्तर में बढ़ने का क्रम थोड़ा कम हो चुका है। इधर, जलस्तर में वृद्धि के कारण सिरहुलली कोठिया के बीच बने बांस के चचरी पुल क्षतिग्रस्त हो गया।
इस कारण लोगों का आवागमन इस चचरी पुल पर बंद हो चुका है। इससे सिरहुल्ली कोठिया सहित आसपास के गांव के लोगों का आना-जाना अब दूसरे रास्ते से 4 से 5 किलोमीटर घूमकर हो रहा है।
- Advertisement -
इधर, क्षतिग्रस्त चचरी पुल पर चढ़कर युवा सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं। जो हादसे का सबब बन सकता है। लेकिन इस हादसे से बेफिक्र युवा सेल्फी लेने में मस्त दिख रहे हैं।
वहीं, टेकटार वाजिदपुर घाट पर भी जल स्तर में वृद्धि जारी है। यहां बांस की चचरी पुल पर दोपहिया वाहनों का आवागमन बंद है। लेकिन, लोगों का आना जाना जारी है। हालांकि, दोनों चचरी पुलों पर फिलहाल बाढ़ का कोई खतरा नहीं है।
लेकिन, कोठिया चचरी पुल के टूटने से लोगों को आने जाने में कठिनाई जरूर उत्पन्न होगी।बताया जाता है कोठिया चचरी पूल के क्षतिग्रस्त हो जाने का मुख्य कारण जलकुंभी का बहाव वाला बड़ा जमावड़ा है।
- Advertisement -
बहाव जमावड़ा के जल दबाव से चचरी पुल का पाया टूट गया। इसके कारण चचरी टूट कर उपयोग विहीन हो गई है। कोठिया क्षतिग्रस्त पुल से अभी भी नदी का जलस्तर फिलहाल काफी नीचे है।
- Advertisement -
वहीं, थाना क्षेत्र बाढ़ प्रभावित करने वाले अधवारा जल समूह के खिरोई नदी के जलस्तर में भी वृद्धि देखी जा रही है। इधर क्षेत्र में रुक-रुक कर वर्षा जारी है। इससे खेत खलियान भी अब पानी-पानी हो गए हैं।
क्षेत्र के कमतौल, टेकटार, ब्रह्मपुर आदि बाजारों में ग्राहकों की संख्या में वर्षा के कारण काफी कमी आई है। दुकानदार हाथ पर हाथ रख कर ग्राहकों की बाट जोह रहे हैं।