
आंचल कुमारी, कमतौल | हरिहरपुर क्षेत्र से एक नाबालिग को चोरी के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया। नाबालिग की जख्मी हालत में इलाज जाले रेफरल अस्पताल में कराया गया।
गोविंद झा ने बताया –
मामले में हरिहरपुर निवासी गोविंद झा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे उनकी दुकान में चोरी हुई।
ताला तोड़ने की आवाज सुनकर दुकान के बगल में रहने वाले सरोजानंद ठाकुर ने नाबालिग को पकड़ा, जबकि उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे।
इसके अलावा, लोकेश ठाकुर के हार्डवेयर की दुकान में भी चोरी की वारदात सामने आई। नाबालिग के पास से नशा करने का सामान भी बरामद होने का आरोप लगाया गया है।