Darbhanga News | Kusheshwarsthan News | अब कुशेश्वरस्थान पूर्वी में बिचौलियों की नहीं चलेंगी…काम करवाने में मांगें कोई पैसा, आए कोई दिक्कत सीधे मिलिए अपने नए सीओ गोपाल पासवान से क्योंकि अब कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल में बिचौलियों की खैर नहीं है। बिचौलियों पर अब सीधा नकेल कसा जाएगा। साथ ही, बिचौलियों से काम करवाने वालों को भी टारगेट किया जाएगा।
Darbhanga News | Kusheshwar News | सीओ गोपाल पासवान का सीधा एलान, कहा, आपके लिए ही यहां आया हूं
ऐसा नव नियुक्त सीओ गोपाल पासवान ने मंगलवार को पदभार ग्रहण के साथ ही ऐलान कर दिया है। कहा, आपका काम करने ही यहां आया हूं। अगर काम करवाने में कहीं कोई दिक्कत हो तो सीधे मुझसे संपर्क कीजिए। आम लोगों की समस्या किसी भी सूरत में तत्काल निदान के लिए मैं संकल्पित हूं।
Darbhanga News | Kusheshwar News | खुले तौर पर लोगों से आह्वान किया। कहा, दाखिल-खारिज के अलावे जमीन की नापी को लेकर ऑनलाइन आवेदन दें
उन्होंने खुले तौर पर लोगों से आह्वान किया। कहा, दाखिल-खारिज के अलावे जमीन की नापी को लेकर ऑनलाइन आवेदन दें। ऑनलाइन आवेदन देने से बिचौलियों से आमलोगों को मुक्ति मिलेगी। ससमय पर लोगों का कार्य निष्पादन होगा। साथ ही स्पष्ट हिदायत दी कि राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन, आरटीपीएस काउंटर के कर्मियों और अंचल कर्मियों को अब समय पर कार्यालय आना ही होगा।
Darbhanga News | Kusheshwar News | जो काम मिला है समय पर करें, राजस्व कर्मी नहीं रखें निजी मुंशी
वहीं राजस्व कर्मचारी को अपने आवंटित पंचायतों में प्रतिदिन पंचायत भवन पर उपस्थिति रहकर काम करने, दाखिल खारिज का काम निर्धारित समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही राजस्व कर्मचारी को निजी मुंशी नहीं रखने का सख्त निर्देश दिया।
Darbhanga News | Kusheshwar News | समय पर कार्यालय आइए, काम कीजिए और
विधिवत प्रभार ग्रहण कर कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने निवर्तमान सीओ अखिलेश कुमार से प्रभार लिया। प्रभार ग्रहण करने बाद श्री पासवान ने राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन एवं अंचल कर्मियों के संयुक्त बैठक कर कर्मियों को समय पर कार्यालय आने, सभी कार्य पार्दर्शिता के साथ करने, जाति आवासीय और आय प्रमाण पत्र समय पर बनाकर संबंधित व्यक्ति को हस्तगत कराने का निर्देश दिया।
Darbhanga News | Kusheshwar News | निजी मुंशी बिचौलिए की भूमिका निभाता है देता है भ्रष्टाचार को बढ़ावा, अब नहीं चलेगा
निजी मुंशी बिचौलिए का भूमिका निभा कर भ्रष्टाचार का बढ़ावा देने का काम करता है। निजी मुंशी रखने तथा काम में लापरवाही करने की शिकायत मिलने पर संबंधित राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Darbhanga News | Kusheshwar News | जो काम हैं खुद से कराएं, बिचौलियों के झांसे में ना आएं
अब बिचौलिया को खैर नहीं क्षेत्र के लोगों से कहा जो भी कार्य हो खुद से कार्य कराएं। बिचैलियों के झांसे में नहीं जाएं। ऐसे लोगों पर अब कार्रवाई होगी।