Darbhanga News | Kusheshwarsthan News | दरभंगा-खगड़िया के सीमावर्ती क्षेत्र…दियारा…चेक पोस्ट, चेकिंग…हर तरफ कड़ी नजर रखी जा रही है जहां, कुशेश्वरस्थान प्रखंड के बीडीओ किशोर कुमार और सीओ गोपाल पासवान ने बुधवार को संयुक्त रूप से लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दियारा क्षेत्र के आधे दर्जन से अधिक बूथों का भौतिक सत्यापन किया।
Darbhanga News | Kusheshwarsthan News | तिलकेश्वर, बुढ़िया सुकराती हर जगह निगहबानी
इस दौरान द्वेय अधिकारी ने मध्य विद्यालय तिलकेश्वर के बूथ संख्या 258, 259, 260, बुढ़िया सुकराती के बूथ, प्राथमिक विद्यालय गोलमा के बूथ 263,264 तथा प्राथमिक विद्यालय बुढ़िया सुकराती के बूथ संख्या 266 का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध रैम्प, बिजली, शौचालय चापाकल और पहुंच पथ का जायजा लिया।
Darbhanga News | Kusheshwarsthan News | दियारा
साथ ही दियारा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु आने वाले अर्धसैनिक बलों को ठहराव के लिए सभी सुविधाओं से लैस सुरक्षित स्थान का जायजा लिया। इसके अलावा दरभंगा एवं खगड़िया जिला के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस बल को कई आवश्यक निर्देश देते हुए नियमित रूप से वाहनों की चेकिंग करने और अपराधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा।