जाले, देशज टाइम्स। भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट छिनतई की घटना की प्राथमिकी जाले थाना में दर्ज की गई है है। इस विवाद में पत्नी, पति समेत उनके पुत्र जख्मी हो गए हैं।
घटना में घायल जाले थाना के जोगियारा के पति-पत्नी समेत पुत्र घायल पुत्र की चिकित्सा रेफरल अस्पताल जाले में किया गया है।
इस मारपीट की घटना में घायल परमेश्वर साह का पुत्र बेचन साह ने अपने देयाद सोनफी साह के पुत्र राम प्रताप साह राम नारायण साह प्रवीण कुमार के विरुद्ध मारपीट के साथ छिनतई कर बाइक को क्षतिग्रस्त कर देने संबंधी प्राथमिक की दर्ज कराया है।
जाले थाना पुलिस को दिए प्राथमिक आवेदन में कहा है कि उनके पैतृक जमीन में राम प्रताप साह की ओर से सेप्टिक टैंक का गढ्ढा खुदवाया जा रहा था, जब इन्होंने गढ्ढा खोदने से मना किया तो,सभी लोगो ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, जब इनका पुत्र सूरज शाह बचाने आया तो उसके ऊपर लाठी डंडा से हमला कर मारपीट कर घायल कर दिया।
उसे खींच कर घर के अंदर ले गया रस्सी से बांध कर उसके जेब से 27 हजार रुपए नगद और बाइक की चाबी छीन लिया।
बाइक को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है,मेरे एवम में पुत्र के साथ मारपीट की घटना को देख जब उनकी पत्नी मीरा देवी बचाने आई तो, उसके साथ भी उपरोक्त सभी आरोपी ने मारपीट कर घायल कर दिया। तीनों घायल का इलाज रेफरल अस्पताल जाले में किया जा रहा है। घटना के बाबत पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।