LNMU में 2008 से…@बिहार में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ नारों के साथ कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की पदयात्रा जारी है। इस यात्रा को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अहम माना जा रहा है।
Darbhanga में हुआ जोरदार स्वागत
सोमवार को उनकी पदयात्रा दरभंगा पहुंची, जहां मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, चादर और फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से संवाद किया और मीडिया से बातचीत की।
बेरोजगारी पर केंद्र सरकार पर तंज
• बिहार में शिक्षकों को उनका वेतन नहीं दिया जा रहा है
• LNMU में 2008 से लाइब्रेरियन की भर्ती नहीं हुई है
• खेल कोटे से नौकरी लेने वाले छात्रों का कोटा खत्म कर दिया: @nsui प्रभारी @kanhaiyakumar जी
📍दरभंगा, बिहार #पलायन_रोको_नौकरी_दो_यात्रा pic.twitter.com/MdtxUEKvXZ
— Bihar Congress (@INCBihar) March 24, 2025
कन्हैया कुमार ने बेरोजगारी की तुलना महामारी से करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा:
“अगर थाली बजाने से कोरोना जैसी महामारी भाग जाती, तो बेरोजगारी भी तो महामारी है, यह भी थाली बजाने से भाग जाती। हम शाम तक थाली पीटते रहे, लेकिन बेरोजगारी भागी नहीं। वास्तव में थाली बजाने से कोरोना भी नहीं भागी थी।”
उन्होंने सरकार पर जनता को पहचान के आधार पर लड़ाने और नफरत फैलाने का आरोप लगाया।
सरकार पर तंज – ‘हमारे बच्चों को नौकरी नहीं मिली’
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार के नेता और मंत्री अपने बच्चों को बीसीसीआई से लेकर विदेशों तक नौकरियां दिलवा रहे हैं, लेकिन आम जनता के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।
‘झुनझुना’ बयान पर चर्चा
कन्हैया कुमार ने आगे कहा:
“वोट हम लोग देते हैं, तभी प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री बनते हैं। लेकिन, हमारे हाथ में रोजगार के नाम पर झुनझुना थमा दिया जाता है। अब हम आपके हाथ में झुनझुना थमा देंगे, फिर आपके बच्चों के हाथ में खुद-ब-खुद झुनझुना ट्रांसफर हो जाएगा।”
यात्रा को मिल रहा जनसमर्थन
• बिहार में शिक्षकों को उनका वेतन नहीं दिया जा रहा है
• LNMU में 2008 से लाइब्रेरियन की भर्ती नहीं हुई है
• खेल कोटे से नौकरी लेने वाले छात्रों का कोटा खत्म कर दिया: @nsui प्रभारी @kanhaiyakumar जी
📍दरभंगा, बिहार #पलायन_रोको_नौकरी_दो_यात्रा pic.twitter.com/MdtxUEKvXZ
— Bihar Congress (@INCBihar) March 24, 2025
उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान युवाओं और जनता से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और वे लगातार बिहार के विभिन्न जिलों में जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं।
LNMU में 2008 से…
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) में 2008 से लाइब्रेरियन की भर्ती नहीं हुई है, जिससे पुस्तकालय सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन पर इस संबंध में बार-बार मांग उठाई जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है।
वहीं, बिहार में शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि सरकार को इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
• बिहार में शिक्षकों को उनका वेतन नहीं दिया जा रहा है
• LNMU में 2008 से लाइब्रेरियन की भर्ती नहीं हुई है
• खेल कोटे से नौकरी लेने वाले छात्रों का कोटा खत्म कर दिया: @nsui प्रभारी @kanhaiyakumar जी
📍दरभंगा, बिहार #पलायन_रोको_नौकरी_दो_यात्रा pic.twitter.com/MdtxUEKvXZ
— Bihar Congress (@INCBihar) March 24, 2025
इसके अलावा, खेल कोटे से नौकरी पाने वाले छात्रों का कोटा खत्म कर दिया गया है, जिससे खेल प्रतिभाओं को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। छात्र संगठनों ने इस फैसले का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है।
गौरतलब है कि कन्हैया कुमार की यह पदयात्रा बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, पलायन और सरकारी नीतियों के खिलाफ जनजागरण अभियान का हिस्सा है।