संजय कुमार राय, दरभंगा देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो प्रमुख। पुलिस में अवैध उगाही आम बात है। अक्सर इस बात की शिकायत भी होती रहती है। लेकिन, अवैध उगाही को लेकर जब बीच सड़कों पर मारपीट होने लगे तो आप क्या कहेंगे।
ऐसा ही एक मामला शानिवार की सुबह-सुबह प्रातः काल गश्ती में निकले बहादुरपुर थाना की पुलिस ने कर दिखाया है। गश्ती के क्रम में , आपस में अचानक खूब मारपीट की। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर यह मारपीट क्यों हो रही है। लोगों को आश्चर्य के साथ विश्वास भी नहीं पा रहा था कि बीच सड़क पर जब सिपाही और पुलिस पदाधिकारियों के बीच मुक्केबाजी हो रही हो।
भिड़े ASI उपेंद्र प्रसाद विद्यार्थी और सिपाही रोशन कुमार, देखें Video
[su_youtube url=”https://youtu.be/Y_izXd9stME”]
हालांकि, उसी जीप पर बैठे दो महिला सिपाहियों और चालक ने दोनों को पकड़कर अलग किया। फिर भी गाली-गलौज चल रही रहा था, जो शुरू था खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था।
जब मामला सामने आया तो वह अवैध रूप से की गई वसूली के बंटवारे को लेकर था। एएसआई उपेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने बताया कि वह टीम के साथ प्रातः गश्ती पर निकले थे। सिपाही रोशन कुमार ने सड़कों पर वाहन चेकिग आदि को लेकर अवैध वसूली करना प्रारंभ करने वाला ही था कि मैंने उसे रोक दिया।
भिड़े ASI उपेंद्र प्रसाद विद्यार्थी और सिपाही रोशन कुमार, देखें Video
[su_youtube url=”https://youtu.be/Y_izXd9stME”]
इसी बात से वह आक्रोशित हो उठा और मुझे पीटना शुरू कर दिया। इस कारण उन्हें काफी चोटें आई है। थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने कहा कि मामला उनके जानकारी में नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर आवेदन कोई भी देता है तो आगे की कारवाई जरूर करेंगे। इधर, डीएसपी कृष्ण नंदन कुमार ने कहा कि इस बात की शिकायत उन तक नहीं पहुंची है !
भिड़े ASI उपेंद्र प्रसाद विद्यार्थी और सिपाही रोशन कुमार, देखें Video
[su_youtube url=”https://youtu.be/Y_izXd9stME”]