back to top
7 अक्टूबर, 2024

Darbhanga News: जबरन स्मार्ट मीटर, बिजली मिलती नहीं, लचर व्यवस्था, बेमियादी अनशन शुरु

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News: जबरन स्मार्ट मीटर, बिजली मिलती नहीं, लचर व्यवस्था, बेमियादी अनशन शुरु| सतीश झा।

जहां, बेनीपुर में विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था एवं अनियमित विद्युत आपूर्ति, जबरन प्रीपेड मीटर लगाने के विरोध में बुधवार (Indefinite fast begins against forced smart meters in Darbhanga) से विद्युत विभाग के विरुद्ध स्थानीय लोगों की ओर से अनिश्चित कालीन अनशन प्रारंभ कर दिया गया है।

जनप्रतिनिधियों का हो रहा अपमान

आमरण अनशन पर बैठे आशीष रंजन दास, देवकीनंदन ठाकुर, नित्यानंद मल्लीक राजा झा आदि ने कहा कि जगह-जगह बिजली का तार क्षतिग्रस्त होने से लगातार क्षेत्र के लोग विद्युत स्पर्शा घात के शिकार हो रहे हैं। जिस के विरुद्ध आवाज उठाने पर विभाग के अभियंताओं की ओर से जनप्रतिनिधियों का अपमान किया जा रहा है।

साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी  शहरी क्षेत्र के दर से कनेक्शन लेने का बाद राशि वसूल किया जाता है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है और लोग विजली कनेक्शन से वंचित रह रहे हैं।

इसके अलावा अन्य विभिन्न मांगों को लेकर उक्त लोगों की ओर से आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया गया है। बुधवार को उनके मांगों के समर्थन में मुख्य पार्षद सहित कई अन्य पार्षदों ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर अनशनकारियों का हौसला बढ़ाया।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -