सतीश झा। बेनीपुर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र के आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ झा ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को उपभोक्ताओं को स समय सही वजन के साथ खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। नियमित रूप से जन वितरण दुकान का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने बेनीपुर एवं अलीनगर आपूर्ति पदाधिकारी को आम लोगों से प्राप्त राशन कार्ड आवेदन को स समय निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही लाभुको का केवाईसी का प्रतिशत बढ़ाने का दिया निर्देश दिया। साथ ही सभी डीलरों को अपने क्षेत्राधीन उपभोक्ताओं का सत प्रतिशत आधार सीडिंग सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया।
अपात्र लोगों को चिन्हित करते हुए उन्हें राशन कार्ड से
अनुमंडल पदाधिकारी श्री झा ने अपात्र लोगों को चिन्हित करते हुए उन्हें राशन कार्ड से नाम विलोपित करने का सख्त निर्देश दिया। इस अवसर पर बेनीपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रूपेश कुमार झा एवं अलीनगर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मोनिका कुमारी के साथ-साथ सभी कार्यपालक सहायक उपस्थित थे।