Darbhanga News: टैंक में गिरने से दो साल के मासूम की मौत। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित (Darbhanga News: Two year old innocent dies after falling into tank । DeshajTimes.Com) प्रवता गांव में छोटे पासवान के दो वर्षीय पुत्र सोनू कुमार पासवान की हौज में गिरने से मौत हो गई।
ग्रामीण नंद किशोर पासवान ने बताया
वहीं, स्थानीय ग्रामीण नंद किशोर पासवान ने कहा, मेरे घर पर सोनू सुबह सात बजे खेल रहा था। हमने बालक से कहा कि अपना चेहरा साफ करके आओ फिर खेलना। इसी दौरान बच्ा मुंह साफ करने चापाकल पर चला गया।
इसके एक घंटे बाद बालक की मां रणजी देवी अपने बच्चे सोनू को खोजबीन करने लगी। पर बच्चे का कोई पता नहीं लगा। फिर अंत में सोनू की मां और चाचा संजय पासवान दोनों मिलकर चापाकाल के हौज में खोजने चले गए। टैंक सरकारी लाभ से पंद्रह दिन पहले ही बना था। इसमें ढक्कन नहीं लगा था। टैंक खुले होने की वजह से बच्चे गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में मातम
लोगो ने उसे उठाकर ग्रामीण डॉक्टरों के पास ले गया। लेकिन डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छाई है।
थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया
वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना घनश्यामपुर थाना को दी। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया है पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में करके शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया है।