दरभंगा | विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित बालिका रोजी (काल्पनिक नाम) को सोमवार को कोलकाता के एक दंपति को औपचारिक रूप से दत्तक दिया गया। यह प्रक्रिया जिलाधिकारी कौशल कुमार के कर कमलों से संपन्न हुई।
कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारी
इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक अनिमेष कुमार चंद्र और विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की प्रबंधक सह सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना कुमारी उपस्थित रहीं।
भावुक हुए दंपति
बच्ची को पाकर दंपति बेहद खुश और भावुक हो गए। जिलाधिकारी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बच्ची के उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
दो माह की उम्र में आई थी संस्थान में
रोजी को जब वह मात्र दो महीने की थी, तब संस्थान में लाया गया था। अब उसे एक सुरक्षित और स्नेहभरा परिवार मिल गया है।