
सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा | प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) की सचिव आरती कुमारी ने बेनीपुर उपकारा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदियों के रहन-सहन, स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा की स्थिति की जांच की।
बंदियों को शिक्षा और विधिक सेवा
निरीक्षण के दौरान सचिव ने महिला वार्ड में मौजूद बच्चे से उसकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली। बच्चे को महिला गार्ड द्वारा पढ़ाए जाने की बात सामने आई।
वहीं, निरक्षर पुरुष बंदियों को शिक्षित बंदियों — रामचंद्र पासवान, शंभू कुमार चौधरी और हस्तानंद पासवान द्वारा साक्षर बनाया जा रहा है।
काराधीक्षक वीरेंद्र कुमार राय ने बताया –
उनका लक्ष्य है कि प्रत्येक बंदी कम से कम हस्ताक्षर करना सीख सके।
विधिक योजनाओं की जानकारी
सचिव आरती कुमारी ने कहा कि नालसा (NALSA) की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की गाइडलाइंस उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि बंदियों को कानूनी सहायता और योजनाओं का लाभ मिल सके।
वर्तमान स्थिति
बेनीपुर उपकारा में 214 पुरुष और 6 महिला बंदी निरुद्ध हैं।
निरीक्षण में प्रभारी उपाधीक्षक अमितेश कुमार, चिकित्सक सलमान रजा, सहायक कुमार गौरव, रौशन कुमार, पीएलवी शत्रुघ्न दास और अरविंद कुमार मौजूद रहे।