कुशेश्वरस्थान पूर्वी के केवटगामा गांव में रविवार को रविदास समुदाय की एक बैठक लखींद्र राम की अध्यक्षता में हुई।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
अतिथियों का स्वागत –

सभा की शुरुआत मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, चादर, और माला से आगंतुकों का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण रविदास सभा के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश राम ने दिया।
शिक्षा का महत्व –

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, रविदासीया धर्म संगठन के जिला अध्यक्ष अशर्फी राम ने शिक्षा के माध्यम से समाज के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया।
समाज में सुधार की आवश्यकता –
विशिष्ट अतिथियों शिक्षाविद् डॉ. अरुण कुमार राम, सेवानिवृत्त बैंककर्मी डॉ. विश्वनाथ राम, और श्रवण कुमार राम ने समाज में मौजूद कुरीतियों और नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता व्यक्त की।
आगामी कार्यक्रम की जानकारी –

गंगा प्रसाद राम, अशोक राम, और नरेश कुमार राम ने बताया कि 10 नवंबर को अखिल भारतीय रविदासीया धर्म सम्मेलन का आयोजन लहेरियासराय के ऑटोरियम में होगा, जिसमें अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने का आग्रह किया गया।
सामाजिक एकता का संदेश –
कार्यक्रम के संचालन के दौरान लखींद्र राम ने संत रविदास और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को आत्मसात कर समाज के लोगों के संगठित होने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि वे प्रगति और अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें।
उपस्थित लोग –

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रामचंद्र राम, डोमी राम, धनेश्वर राम, राज किशोर राम, सुरेश राम, घनश्याम भारती, राम विलास राम (डीलर), प्रेमलाल, पत्रकार ललित राम, सरपंच मकेश्वर राम, और पूर्व मुखिया तारणि राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.