कुशेश्वरस्थान पूर्वी,दरभंगा न्यूज़: बुधवार को कुशेश्वरस्थान की सड़कों पर एक ऐसा अभियान चला, जिसने देखते ही देखते 42 वाहन चालकों की जेब ढीली कर दी। सघन चेकिंग की भनक लगते ही सैकड़ों बाइक सवार गलियों में ओझल होते दिखे, वहीं पुलिस ने 50 हज़ार से ज़्यादा का जुर्माना ठोक दिया। आखिर क्या था यह अचानक शुरू हुआ अभियान, जिसने कुशेश्वरस्थान बाज़ार में हड़कंप मचा दिया?
कुशेश्वरस्थान पूर्वी थाना क्षेत्र में बुधवार को थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी के नेतृत्व में एक सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। कुशेश्वरस्थान बाजार स्थित थाना के ठीक सामने यह कार्रवाई की गई, जिसका उद्देश्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना था। इस दौरान दोपहिया, तिपहिया और चारपहिया सहित 200 से अधिक वाहनों के कागजात बारीकी से जांचे गए।
हड़कंप का माहौल और 50 हजार का जुर्माना
वाहन जांच के इस अचानक शुरू हुए अभियान से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। कई बाइक चालकों को जैसे ही चेकिंग की खबर लगी, वे अगल-बगल की गलियों से निकलकर जांच से बचने का प्रयास करते देखे गए। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी के आगे उनकी चाल सफल नहीं हुई। जांच के दौरान परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 42 चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई और लगभग 50 हजार रुपये के चालान काटे गए।
सड़क सुरक्षा पर पुलिस का सख्त रुख
थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने इस अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर यह विशेष जांच लगातार जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले, वैध कागजात के बिना गाड़ी चलाने वाले और यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का यह कदम सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।







