दरभंगा में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश! खंडहर से निकला बड़ा खुलासा। एक खंडहर और पल्सर बाइक से खुली चोर गिरोह की पोल! दरभंगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई।@प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स।
एक नहीं, कई जिलों में फैला था बाइक चोरों का नेटवर्क!
दरभंगा में गिरोह धराया – शराब तस्करी, बाइक चोरी और फर्जी नंबर प्लेट का इंटरडिस्ट्रिक्ट नेटवर्क खंडहर में छिपा था बाइक चोरों का अड्डा! SIT की छापेमारी से मचा हड़कंप। एक नहीं, कई जिले में फैला था बाइक चोरों का नेटवर्क!
एक नहीं, कई जिलों में फैला था बाइक चोरों का नेटवर्क!
दरभंगा पुलिस ने चार को दबोचा। चोरी की बाइक, फर्जी नंबर प्लेट और मोबाइल… दरभंगा पुलिस की जबरदस्त बरामदगी। दरभंगा में बाइक चोर गैंग का खुलासा – खंडहर से पल्सर और पैशन प्रो मिली, चार गिरफ्तार@देशज टाइम्स।
| Motorcycle Theft Gang Busted in Darbhanga: दरभंगा में बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने SIT गठित कर की चार अपराधियों की गिरफ्तारी
दरभंगा, देशज टाइम्स। शहर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर विराम लगाते हुए लहेरियासराय थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। विभिन्न आपराधिक वारदातों में लिप्त मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन (bust) करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और तीन चोरी की बाइक समेत कई अहम सबूत बरामद किए गए हैं।
| Motorcycle Theft Gang Busted in Darbhanga: एसएसपी जगुनाथ रेड्डी के निर्देश पर SIT का छापा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी के निर्देश पर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल (SIT) का गठन किया गया। टीम ने बेलवागंज बंगाली टोला रोड नं. 4 स्थित एक खंडहर में छापा मारकर एक चोरी की पल्सर बाइक के साथ रवि कुमार को गिरफ्तार किया। मौके से चार अन्य अपराधी फरार हो गए, लेकिन सतत छापेमारी कर तीन को और गिरफ्तार कर लिया गया।
| Motorcycle Theft Gang Busted in Darbhanga: अंतरजिला गिरोह का खुलासा
पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर में मोटरसाइकिल चोरी कर शराब तस्करी और अन्य आर्थिक अपराध को अंजाम देते हैं।
गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर दो पैशन प्रो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, जिनमें एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल हो रहा था।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम व पता
रवि कुमार, पिता राजा महतो, साकिन बेलवागंज, थाना लहेरियासराय, दरभंगा, सन्नी कुमार, पिता श्याम साह, साकिन लक्ष्मी सागर, थाना सदर, दरभंगा, सोनू कुमार, पिता स्व. सुनील महतो, साकिन राजकुमारगंज, थाना नगर, दरभंगा,मुस्तफा, पिता मो. लालबाबू, साकिन कटरेहिया, थाना सदर, दरभंगा।
गिरोह का आपराधिक इतिहास
सदर थाना कांड संख्या 236/21 – धारा 380/411/414/34 भादवि, सदर थाना कांड संख्या 96/22 – धारा 341/307/393 भादवि, नगर थाना कांड संख्या 346/23 – धारा 392 भादवि, समस्तीपुर नगर थाना कांड संख्या 164/23, नगर थाना कांड संख्या 93/21 – धारा 30(A) बिहार मद निषेध अधिनियम, नगर थाना कांड संख्या 90/24 – धारा 379/411/414 भादवि।
बरामद सामान
पल्सर मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट), पैशन प्रो मोटरसाइकिल (एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल), मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल की चाबियां।
छापेमारी टीम के सदस्य
पुअनि अमित कुमार, पुअनि पीयूष कुमार, पुअनि राजेश कुमार रंजन, सअनि बालकांत कुमार, लहेरियासराय थाना के मोटरसाइकिल गस्ती के जवान छापेमारी दल में शामिल थे।